धनसार : धनसार थाना क्षेत्र के टिकियापाड़ा में गुरुवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान एक महिला समेत नौ लोग घायल हो गये. मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. धनसार पुलिस ने टिकियापाड़ा में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. सभी घायलों का इलाज जोड़ाफाटक रोड स्थित नर्सिंग होम में कराया जा रहा है.
Advertisement
दो गुट भिड़े, नौ घायल
धनसार : धनसार थाना क्षेत्र के टिकियापाड़ा में गुरुवार को दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी. इस दौरान एक महिला समेत नौ लोग घायल हो गये. मामले को लेकर क्षेत्र में तनाव बना हुआ है. धनसार पुलिस ने टिकियापाड़ा में पुलिस बल की तैनाती कर दी है. सभी घायलों का इलाज जोड़ाफाटक रोड स्थित […]
सगे भाइयों में विवाद बना कारण : दो सगे भाइयों में विवाद ही मारपीट का कारण बन गया. टिकियापाड़ा के सलाउद्दीन खान व उसके छोटे भाई नाजीर खान के बीच छत पर कपड़ा पसारने व पानी बहाने को लेकर एक सप्ताह से विवाद चल रहा था. इसी मामले आलम परिवार के लोग समझौता करा रहे थे.
गुरुवार को धनसार थाना परिसर में समझौता हो रहा था, तभी सलाउद्दीन वहां से उठ कर चला गया. इसके बाद नाजीर, सलाउद्दीन के पुत्र व धनसार पुलिस के बीच बात हुई कि शुक्रवार को टिकियापाड़ा में समझौता कराया जायेगा. सभी थाना से चले गये. इसके आधे घंटे बाद ही सलाउद्दीन व आलम परिवार के बीच जम कर मारपीट हो गयी. दोनोें ओर से तलवार, रड, हाकी स्टिक, लाठी,चापड़ सहित कई तेज धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया. दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी भी की गयी.
मारपीट के बाद दोनों पक्ष धनसार थाना पहुंचे. यहां भी दोनों पक्षों में झड़प हुई. पुलिस मूकदर्शक बनी रही. दोनों पक्ष मारपीट करते-करते थाना से बाहर तक आ गये. किसी तरह लोगों ने मामला शांत कराया.
एकपक्ष के सलाउद्दीन खान का कहना है कि थाना में समझौता के बाद घर गये तो जीशांत अंसारी, मोनू, सरफु, मसकल हसन, इंजमाम, पप्पू, जिशु व मो मुंशी तलवार, लाठी डंडा लेकर घर में घुस गये और परिवार के सदस्यों को पीटने लगे. इस घटना में सलाउद्दीन, पुत्र राजा खान, सैफ अली व पुत्री सोनी गंभीर रूप से घायल हो गए.
वहीं दूसरे पक्ष के नजरुल हसन का कहना है कि सलाउ्ददीन व नाजीर के बीच विवाद था. गुरुवार को समझौता कराकर घर जा रहे थे तभी टिकियापाड़ा मोड़ के पास उसे व उसके भांजे जीशान को सलाद्दीन के पुत्र राजा, सैफ अली, उसकी पत्नी सुलताना व पुत्री सोनी ने पकड़कर जबरन घर ले गये और मारपीट कर जख्मी कर दिया. उन्हें बचाने आये मां सबरा खातून व परिजन सरफू की भी पिटाई कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement