23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीआर डीएसपी को मिलेगा केंदुआडीह पुलिस अंचल

धनबाद: डीएसपी सीसीआर रामचंद्र राम को केंदुआडीह पुलिस अंचल के अधीन थानों की कामकाज की जिम्मेवारी मिलेगी. केंदुआडीह, धनबाद व बैंक मोड़ पुलिस अंचल के थाने व ओपी अभी डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) के अधीन हैं. एसपी ने सीसीआर डीएसपी को केंदुआडीह पुलिस अंचल के अधीन थाना व ओपी का कार्य दिये जाने का प्रस्ताव […]

धनबाद: डीएसपी सीसीआर रामचंद्र राम को केंदुआडीह पुलिस अंचल के अधीन थानों की कामकाज की जिम्मेवारी मिलेगी. केंदुआडीह, धनबाद व बैंक मोड़ पुलिस अंचल के थाने व ओपी अभी डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) के अधीन हैं. एसपी ने सीसीआर डीएसपी को केंदुआडीह पुलिस अंचल के अधीन थाना व ओपी का कार्य दिये जाने का प्रस्ताव तैयार किया है.

कोयला क्षेत्र के डीआइजी से इस प्रस्ताव पर विचार के बाद एसपी आदेश जारी कर देंगे. सीसीआर डीएसपी को धनबाद समेत अन्य जिलों में कोई थाना ओपी के कार्यो की जिम्मेवारी नहीं है. विभागीय सूत्रों का कहना है कि धनबाद जिले में डीएसपी मुख्यालय व डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) का पोस्ट सरकार द्वारा अधिसूचित नहीं है.

सरकार द्वारा दोनों का क्षेत्र भी निर्धारित नहीं है. तीनों डीएसपी के पुलिस अंचल के कार्यो में फेरबदल का अधिकारी एसपी को है. पूर्व में तो दोनों डीएसपी मुख्यालय के कार्यो में एसपी फेरबदल करते रहे. वर्तमान एसपी द्वारा भी डीएसपी को पुलिस अंचलों की अदला-बदली की योजना है. पहले चरण में धनबाद डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) से कार्यो का बोझ कम किया जा रहा है. एसपी सिंदरी पुलिस अनुमंडल के नोटिफिकेशन का भी अध्ययन कर रहे हैं. सरकार द्वारा सिंदरी डीएसपी का पोस्ट कब अधिसूचित हुआ क्षेत्र निर्धारण कब हुआ इससे संबंधित रिकार्ड एसपी अध्ययन कर रहे हैं.

डीएसपी के सात पद
धनबाद में अभी डीएसपी के सात पोस्ट हैं. इनमें बाघमारा, सिंदरी, लॉ एंड आर्डर, मुख्यालय प्रथम, मुख्यालय द्वितीय, ट्रैफिक व सीसीआर. बाघमारा पुलिस अनुमंडल है जो सरकार द्वारा अधिसूचित है. अनुमंडल का क्षेत्र निर्धारण भी सरकार के स्तर से हुआ है. सिंदरी डीएसपी का पोस्ट व क्षेत्र निर्धारण काफी पुराना है. डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) के क्षेत्र के बारे में सरकार की कोई अधिसूचना जिला पुलिस रिकार्ड में नहीं है. मुख्यालय के दोनों डीएसपी को पहले निरसा व गोविंदपुर पुलिस अंचल का कार्य मिला हुआ था. अब निरसा अंचल से कट कर चिरकुंडा व गोविंदपुर से कट कर टुंडी पुलिस अंचल बन गया है. दोनों मुख्यालय डीएसपी पुलिस कार्यालयों के विभिन्न शाखा के प्रभार में भी रहते हैं. सीसीआर डीएसपी के जिम्मे कोई काम नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें