धनबाद : वीसी प्रबंधन ने पानी कटौती में 50 फीसदी कटौती का निर्णय लिया है. कटौती शुरू भी हो गयी है. यह व्यवस्था जून 2016 तक लागू रहेगी. प्रबंधन ने संबंधित पक्षों को इसकी सूचना बैठक कर दी है. इससे मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना भी प्रभावित होगी. लगभग चार लाख शहरी आबादी में हाहाकार मच जायेगा.
Advertisement
धनबाद शहर में मचेगा हाहाकार
धनबाद : वीसी प्रबंधन ने पानी कटौती में 50 फीसदी कटौती का निर्णय लिया है. कटौती शुरू भी हो गयी है. यह व्यवस्था जून 2016 तक लागू रहेगी. प्रबंधन ने संबंधित पक्षों को इसकी सूचना बैठक कर दी है. इससे मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना भी प्रभावित होगी. लगभग चार लाख शहरी आबादी में हाहाकार मच जायेगा. […]
मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर गिरने के कारण लेना पड़ा फैसला :
डीवीसी मैथन के पीआरओ एम विजय कुमार ने बताया कि मैथन व पंचेत डैम की स्थिति पिछले 50 वर्षों में ऐसी नहीं हुई. दोनों डैमों का जलस्तर काफी कम हो गया है. वर्तमान में मैथन डैम का जलस्तर 458.90 फुट व पंचेत का 397.80 फुट है. इन दिनों मैथन व पंचेत डैम का जलस्तर अमूमन 480 व 451 फुट के आसपास रहता था.
इस वर्ष कम बारिश का असर दोनों ही डैम पर पड़ा है. श्री कुमार ने बताया कि डीवीसी, केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) व दामोदर वैली रिजर्वायर रेगुलेटरी कमेटी (डीवीआरआरसी) की बैठक में संबंधित पक्षों को इसकी जानकारी दी गयी है.
कहा गया है कि प्रबंधन जून तक यह व्यवस्था जारी रखेगा. क्योंकि फिलहाल बारिश की संभावना काफी कम है. जब तक बारिश नहीं होती है, पानी जमाव भी संभव नहीं है. पानी की कमी के कारण मैथन व पंचेत हाइडल से उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है. मैथन की बिजली उत्पादन क्षमता 63 व पंचेत की क्षमता 80 मेगावाट है.
गाद के कारण पैदा हुई यह स्थिति
जानकारों के अनुसार दोनों डैम में गाद के कारण यह स्थिति पैदा हुई है. थोड़ी बारिश में भी दोनों डैम का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच जाता है. इसके कारण बारिश में भारी मात्रा में पानी निकाल दिया है. इस वर्ष भी ऐसा ही हुआ, लेकिन बाद में बारिश नहीं होने के कारण दोनों ही जलाशयों की स्थिति काफी खराब हो गयी. दोनों डैम की जलग्रहण क्षमता में काफी कमी आयी है.
कहां-कहां पड़ेगा प्रभाव
धनबाद शहर के हीरापुर, मनईटांड़, भूली, मेमको, स्टील गेट, चिरागोड़ा, पुराना बाजार, धोवाटांड़, गांधी रोड, धनसार, मटकुरिया सहित 18 जलमीनार.
डीवीसी व सीडब्ल्यूसी ने लिया निर्णय À कारण : मैथन व पंचेत डैम में घटा जलस्तर
मैथन में पानी का लेबल 30 फीसदी कम हो गया है. इसके कारण डीवीसी ने आपूर्ति की 50 फीसदी पानी कटौती करने को कहा है. इस पर जिला प्रशासन स्तर पर बैठक होगी, उसी कुछ निर्णय लिया जायेगा.
दया शंकर प्रसाद, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
पीने के पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. एग्रीमेंट के अनुसार डीवीसी को 418 एमएसएल पानी रखना है. जल स्तर कम होने पर भी बंगाल को पानी कैसे दिया जा रहा है. जहां तक जाना हाेगा, वहां तक जायेंगे.
चंद्रशेखर अग्रवाल, महापाैर, धनबाद नगर निगम
कौन-कौन होंगे प्रभावित
इस निर्णय से मैथन-धनबाद जलापूर्ति योजना व समेत अन्य जलापूर्ति योजना, औद्योगिक प्रतिष्ठान व पश्चिम बंगाल क्षेत्र में कृषि काफी प्रभावित होगी. धनबाद को अभी प्रतिदिन 40 एमएलडी पानी दिया जाता है. अब 20 एमएलडी जलापूर्ति प्रतिदिन की जाने लगी है. डीवीसी के दुर्गापुर बैरेज से पश्चिम बंगाल क्षेत्र में कृषि के लिए पानी दिया जाता है. सिंचाई की बदौलत ही बंगाल में धान की तीन फसल होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement