धनबाद : जमुई (बिहार) से भागा प्रेमी युगल को बुधवार को बैंकमोड़ पुलिस विकास नगर से पकड़ कर थाना लायी. प्रेमी विक्की ने बताया कि दोनों की मुलाकात पहली बार जमुई में इंटर की परीक्षा के दौरान 2014 में हुई थी. इसके बाद दोनों में प्रेम हो गया. तीन माह पूर्व विक्की ने लड़की के साथ मैैथन कल्याणेश्वरी मंदिर में भाग कर शादी कर दी. इसके बाद विकास नगर में भाड़े के मकान में रहने लगे. दोनों जुमई अलीगंज के रहने वाले हैं.
विक्की के पिता शीतल कुमार मेहता जमुई जिले के जदयू के प्रखंड अध्यक्ष हैं. इस संबंध में लड़की के पिता ने जमुई के चंद्रडीह थाने में अपनी नाबालिग पुत्री को साजिश कर भगाने का आरोप विक्की कुमार, उसके सहयोगी मुकेश कुमार व विजय कुमार पर लगाया था. जमुई पुलिस ने मुकेश व विजय पर दबिश दी तो दोनों ने पुलिस को विक्की और काजल के बारे में बताया कि वे शादी कर धनबाद में रह रहे हैं. पुलिस मुकेश व विजय को धनबाद लेकर आयी और प्रेमी युगल को हिरासत में लिया.
सभी बैंकमोड़ थाना में फिलहाल हैं. जमुई पुलिस के आने का इंतजार बैंकमोड़ पुलिस कर रही है. मुकेश व विजय का कहना है कि हमलोग तो पुलिस की मदद कर रहे हैं. फिर हम लोगों को क्यों पकड़ कर रखा गया है.