धनबाद: इलाहाबाद बैंक का कृषि व लघु उद्योग ऋण वितरण समारोह शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में हुआ. केसीसी, एमएसएमइ, शिक्षा व गृह लोन से संबंधित 396 लाभुकों के बीच 7.88 करोड़ का लोन बांटा गया. मुख्य अतिथि उपायुक्त प्रशांत कुमार ने जिला के विकास में इलाहाबाद बैंक के प्रयास को सराहनीय कहा. कहा कि अन्य बैंक भी इसी तरह का प्रयास करें तो जिला का सीडी अनुपात और बढ़ेगा. साठ प्रतिशत का टारगेट हम हासिल कर लेंगे. उन्होंने केसीसी, लघु उद्योग व महिला स्वयं सहायता समूह को बढ़ावा देने पर जोर दिया.
समय पर चुकता करें ऋण : विशिष्ट अतिथि डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र ने कहा कि ऋण लें, लेकिन समय पर चुकता भी करें ताकि बैंक आपकी प्रगति में हमेशा साथ देता रहे. डीडीएम नाबार्ड एके गुप्ता ने महिला स्वयं सहायता समूहों को आगे बढ़ाने पर बल दिया. दस ग्रुप को इलाहाबाद बैंक द्वारा लोन देने की सराहना की. बैंक के मुख्य प्रबंधक बीके झा ने ऋणियों का उत्साह बढ़ाया.
बैंकिंग के साथ सामाजिक दायित्वों का भी निर्वाह : मुख्य प्रबंधक धनबाद ब्रांच के एसएसपी राय ने कहा कि इलाहाबाद बैंक बैंकिंग के साथ सामाजिक दायित्वों का भी पूरी निष्ठा के साथ निर्वाह करता है. कार्यक्रम का संचालन वरीय प्रबंधक हीरापुर शाखा के बीके प्रसाद ने किया. समारोह में हीरापुर ब्रांच के मुख्य प्रबंधक आरबीएस राजपूत सहित 16 शाखाओं के प्रबंधक उपस्थित थे.