10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफाई के लिए यूजर चार्ज वसूलेगा नगर निगम

धनबाद : नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सोमवार को बैंक मोड़ कार्यालय में हुई. कचरा उठाव पर यूजर चार्ज व प्रत्येक साल पांच प्रतिशत होल्डिंग शुल्क बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. 23 दिसंबर को होनेवाली बोर्ड की बैठक में पारित होने के बाद इसे लागू किया जायेगा. आय से अधिक खर्च मामले […]

धनबाद : नगर निगम स्टैंडिंग कमेटी की बैठक सोमवार को बैंक मोड़ कार्यालय में हुई. कचरा उठाव पर यूजर चार्ज व प्रत्येक साल पांच प्रतिशत होल्डिंग शुल्क बढ़ाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये.

23 दिसंबर को होनेवाली बोर्ड की बैठक में पारित होने के बाद इसे लागू किया जायेगा. आय से अधिक खर्च मामले पर पार्षद व नगर आयुक्त के बीच थोड़ी कहा सुनी हुई.

हालांकि मेयर के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया. बैठक की अध्यक्षता मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने की. बैठक में नगर आयुक्त विनोद शंकर सिंह, कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार सिंह, पार्षद निर्मल मुखर्जी, अशोक पाल, प्रियरंजन, महावीर पासी, विनायक गुप्ता, मौसमी कुमारी, निरंजन कुमार, हुलासो देवी, नंदलाल पासवान, साहेब राम हेंब्रम उपस्थित थे.

वार्ड समिति के स्तर पर पास होगी योजना : वार्ड समिति का गठन अनिवार्य कर दिया गया. समिति स्तर पर योजना पारित होगी. प्रत्येक वार्ड को योजना की बराबर-बराबर राशि मिलेगी. योजना के लिए जो फंड आयेगा, उस फंड की 80 प्रतिशत राशि पार्षद के माध्यम से योजना पर खर्च होगी. शेष 20 प्रतिशत राशि मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त के माध्यम से खर्च की जायेगी.
होर्डिंग्स का नया शुल्क निर्धारित : रांची नगर निगम की तर्ज पर यहां भी होर्डिंग्स शुल्क निर्धारित किया गया. नगर निगम क्षेत्र को तीन जोन में बांटा गया है. ए जोन में पड़नेवाली सड़कों के किनारे के होर्डिंग्स पर 200 रु वर्ग फुट की दर से शुल्क लिया जायेगा. बी जोन में पड़नेवाली सड़कों के किनारे के होर्डिंग्स पर 150 रु व सी जोन पर 100 रु वर्ग फुट की दर से शुल्क लिया जायेगा. प्राइवेट घर के होर्डिंग्स पर 60 रु वर्ग फुट की दर से चार्ज लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें