धनबाद : कोल इंडिया ने बीसीसीएल सहित सभी कोयला कंपनियों को सोमवार को 31 दिसंबर तक पीआरपी का भुगतान अधिकारियों को कर देने का आदेश दिया है. कोल इंडिया के अधिकारियों को 2007-08 और 2008-09 का पीआरपी देना है. जो अधिकारी सेवानिवृत्त हो गये हैं,
गणना कर उन्हें भी भुगतान करने का आदेश दिया गया है. जिन अधिकारियों ने इस मद में पहले एडवांस ले लिया था, यह राशि उनके भुगतान के समय एडजस्ट किया जायेगा. कोल इंडिया के अफसरों को पीआरपी देने का मामला करीब सात साल से पेंडिंग है. पिछले वेतन समझौते के
समय अधिकारियों को पीआरपी देने पर सहमति बनी थी. कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया बीसीसीएल शाखा के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय ने कहा कि सीआर रेटिंग भेजने में हो रही देरी के कारण आगे की कार्रवाई नहीं हो पा रही है. स्थापना विभाग के अधिकारियों को चाहिए की युद्ध स्तर पर कार्य करें, ताकि फरवरी तक आगे की पीआरपी का भुगतान हो सके.