धनबाद : इंडियन माइन मैनेजर्स एसोसिएशन का दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार सोमवार को कोयला नगर सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि भूतपूर्व सीएमडी (एसइसीएल व एनसीएल) उपेंद्र कुमार व इम्मा के अध्यक्ष डॉ. विनोद पी सिन्हा, आइएसएम के प्रोफेसर डीसी पाणिग्रही, क्षेत्रीय निदेशक सीएमपीडीआइएल वीके सिन्हा,
सचिव केएन सिंह, कोषाध्यक्ष एनपी चौहान, जीएम डब्ल्यूजे एरिया आरके अमर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की. मुख्य अतिथि का स्वागत इम्मा के अध्यक्ष प्रो. डॉ. विनोद पी सिन्हा ने किया. इम्मा के सचिव केएन सिंह ने बताया कि इम्मा का गठन 1923 में इंग्लैंड में हुआ था. उन्होंने इसकी विस्तृत जानकारी दी.
मौके पर बीसीसीएल के निदेशक (वित्त) केएस राजशेखर, जीएम (सीएसआर) पी चौधरी, सीएमडी के तकनीकी सचिव एसके राय, ईजे एरिया जीएम आरबी कुमार, कुसुंडा एरिया जीएम एके सिंह, बस्ताकोला जीएम पीके दुबे के अलावा मुख्यालय के मुख्य महाप्रबंधक/महाप्रबंधक, वरीय प्रबंधक खनन व सभी क्षेत्र के जीएम व पीओ उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (राजभाषा) उदयवीर सिंह व सहायक प्रबंधक (कार्मिक) कुमारी निवेदिता ने किया. धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक डब्ल्यूजे एरिया आरके अमर ने किया.
कार्यक्रम में इम्मा के को-कन्वेनर बीसीसीएल के महाप्रबंधक (यू जी) एसके सिंह, बीके लाल, संजय सिंह, एमआर श्रीवास्तव, एसके अग्रवाल, डी तनवर व सिंफर के आरके शर्मा, मानवेंद्र कुमार का सराहनीय योगदान रहा.