10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विमला ने बेटी की शादी के लिए गहने खरीदे, सब ले गये चोर

धनसार. धनसार थानांतर्गत महावीर स्थान (धनसार) निवासी विधवा विमला देवी के घर के चार ताले तोड़कर दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी. विमला ने अपनी पुत्री की शादी के लिए आभूषण व कीमती कपड़े खरीदे थे. मार्च 2016 में शादी तय है. विमला ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस मामले की […]

धनसार. धनसार थानांतर्गत महावीर स्थान (धनसार) निवासी विधवा विमला देवी के घर के चार ताले तोड़कर दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी. विमला ने अपनी पुत्री की शादी के लिए आभूषण व कीमती कपड़े खरीदे थे. मार्च 2016 में शादी तय है. विमला ने पुलिस में शिकायत की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पाई-पाई जोड़कर खरीदे थे सामान : विमला ने बताया कि वह बालिका मध्य विद्यालय धनसार में आंगनबाड़ी में सहायिका का काम करती है. अपनी पुत्री पूजा की शादी के लिए उसने थोड़े-थोड़े पैसे जोड़कर रकम जमा की. बेटी की शादी चिरकुंडा में तय हुई है. शादी में देने के लिए उसने सोने का झूमका, चांदी का पायल, सोने की अंगूठी, सोने की नथनी, चार बनारसी साड़ी खरीदे थे. नकद पांच हजार जमा रखा था. सब चोर ले गये. इसके अलावा पचास हजार की फिक्स डिपोजिट के कागजात, कांसा व स्टील के बरतन सहित आवश्यक कागजात की भी चोरी कर ली गयी.
शादी समारोह में गया हुआ था परिवार : विमला का कहना है कि 13 दिसंबर को एक शादी सामारोह में पूरा परिवार आसनसोल गया था. 16 दिसंबर की रात लौटने पर देखा कि घर का मेन दरवाजा टूटा है. दो कमरे में रखी आलमारी, बकसा का ताला टूटा हुआ है और अन्य सामान तितर-बितर पड़ा है. इस क्षेत्र में बढ़ते अपराध से क्षेत्र के लोग आक्रोशित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में नियमित गश्त न होने के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं.
अब एक ही चिंता, कैसे होगी बेटी की शादी
…शादी के लिए खरीदे गये कपड़े व आभूषण की चोरी से पूरा परिवार मर्माहत है. विमला व परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. बस विमला रोती यही कहती है कि अब कैसे होगी मेरी बेटी की शादी. बहुत ही मेहनत से कमा कर बेटी के लिए सामान जुगाड़ किया था. अब तो सब लुट गया. वहीं बेटी भी एक कोने में पड़ी रो रही थी. पति की मौत 2009 में हो गयी थी. तब से पूरे परिवार का बोझ विमला पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें