धनबाद: शहर में एनसीसी कैडेट ने बुधवार को सफाई अभियान चलाया. रानी तालाब धैया से बिग बाजार तक सड़कों की सफाई की.
एनसीसी कैडेट के तीन ग्रुप शहर की सफाई में जुटे थे. एक टीम ने रानी तालाब धैया से रणधीर वर्मा चौक तक सफाई की. दूसरी टीम ने बिग बाजार से पुलिस लाइन तक की और तीसरी टीम ने पुलिस लाइन से रणधीर वर्मा चौक तक की सफाई की. टीम का नेतृत्व कमांडिंग ऑफिसर कर्नल कमल नयन व नगर आयुक्त अवधेश कुमार पांडेय कर रहे थे. सफाई में नगर निगम व ए टू जेड के भी सफाई कर्मी शामिल थे.
नगर आयुक्त अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि सोशल कार्यक्रम के तहत एनसीसी ने आज शहर में सफाई अभियान चलाया. 17 मई को शहर में पुन: सफाई अभियान चलाया जायेगा. सफाई अभियान में ए टू जेड के सीएनटी हेड सुजित शुक्ला, एनसीसी के एसएम देवेंद्र सिंह, हवलदार हरमेल सिंह, संजय सिन्हा, आरएन थापा के अलावा एनसीसी के 150 कैडेट शामिल थे.