धनबाद: सिटी बस चालकों की दस दिनों से चल रही हड़ताल मंगलवार को एसडीओ की अध्यक्षता में त्रिपक्षीय वार्ता के बाद समाप्त हो गयी. राइडर सिक्यूरिटी, जेटीडीसी व बस चालकों ने अपना-अपना पक्ष रखा. जेटीडीसी के मैनेजर एनके सिंह ने कहा कि 16 रुपये किलोमीटर से कम भाड़ा नहीं मिलने से तेल का खर्च भी नहीं निकलता. जबकि बस चालकों का कहना था कि शहर में स्टॉपेज नहीं मिलने के कारण बस में पैसेंजर नहीं मिलते.
ऐसे में 16 रुपये किलोमीटर की दर से भाड़ा देना संभव नहीं है. वेतन का मामला भी उठाया. एसडीओ अभिषेक श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों की बातें सुनी और तय किया कि जब तक बस का स्टॉपेज नहीं दिया जाता, तब तक 14 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भाड़ा लिया जायेगा और स्टॉपेज देने के बाद 16 रुपये किलोमीटर की दर से भाड़ा देना होगा.
पांच दिसंबर तक स्टॉपेज देने का डेड लाइन तय हुआ. राइडर सिक्यूरिटी को प्रत्येक माह के दस तारीख को वेतन हर हाल में बस चालकों को देने का निर्देश दिया गया. वेतन वृद्धि के मामले पर राइडर सिक्यूरिटी के प्रतिनिधि ने कहा कि वेतन वृद्धि पर सकारात्मक पहल हो रही है. जल्द ही इसकी घोषणा की जायेगी.
वार्ता के बाद बस चालकों ने हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. कल से कॉलेज व अन्य रूट पर चलनेवाली सिटी बस नियमित चलेगी. बैठक में डीटीओ रवि दास शर्मा, जेटीडीसी के मैनेजर एनके सिंह, राइडर सिक्यूरिटी के प्रतिनिधि उपस्थित थे.