धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में इंटरमीडिएट का पंजीयन का वितरण मंगलवार से शुरू हो गया. मंगलवार को कॉलेज में छात्रओं की लंबी कतार लगी. घंटों इंतजार के बाद पंजीयन मिल पा रहा था.
परीक्षा फॉर्म का वितरण भी शुरू : इंटर छात्राओं को परीक्षा फॉर्म भी मिलना शुरू हो गया है. फॉर्म 7.12.2013 तक भरा जा सकेगा.
सात का नहीं आया रजिस्ट्रेशन : सात स्टूडेंट्स के फॉर्म में गलती के कारण रजिस्ट्रेशन नहीं आ पाया है. मंगाने के लिए कॉलेज प्रयास कर रहा है.
प्राचार्य डॉ किरण सिंह ने छात्रओं से अपील की है कि छात्राएं यथाशीघ्र पंजीयन ले कर परीक्षा फॉर्म भर दें, ताकि समय पर जैक को भेजा जा सके.