10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यू जौहरी बाजार को मिला इंटरनेशनल अवार्ड

धनबाद : न्यू जौहरी बाजार(बैंक मोड़) को इंटरनेशनल क्वालिटी एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है. बेहतर सर्विस, शुद्धता व बेहतर क्वालिटी के लिए ग्लोबल एचीवर्स फाउंडेशन ने 20 नवंबर 2015 को दुबई में आयोजित ग्लोबल एचीवर्स समिट में जौहरी बाजार के एमडी विशाल रस्तोगी को यह अवार्ड दिया है. ईस्टर्न जोन में पहला ऐसा ज्वेलरी […]

धनबाद : न्यू जौहरी बाजार(बैंक मोड़) को इंटरनेशनल क्वालिटी एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है. बेहतर सर्विस, शुद्धता व बेहतर क्वालिटी के लिए ग्लोबल एचीवर्स फाउंडेशन ने 20 नवंबर 2015 को दुबई में आयोजित ग्लोबल एचीवर्स समिट में जौहरी बाजार के एमडी विशाल रस्तोगी को यह अवार्ड दिया है. ईस्टर्न जोन में पहला ऐसा ज्वेलरी संस्थान है जिसे यह अवार्ड मिला है. रविवार को धनबाद क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विशाल रस्तोगी ने यह जानकारी दी.

बताया कि वर्ष 2005 में धनबाद में जौहरी बाजार का पर्दापण हुआ. बेहतर सर्विस व क्वालिटी के कारण धनबाद ही नहीं, झारखंड में अपनी अलग पहचान बनायी. दुबई में आयोजित कार्यक्रम में यूएइ के मंत्री अब्दुला बिन अली अल हासली, राजदूत डॉ वीबी सोनी, पूर्व आएफएस राहुल श्रीवास्तव, कंसल्ट जेनरल जुमा अल माटर, दुबई पुलिस सुरबा चक्रवर्ती, एएमसी ओवरसीज लि के एमडी निकिता पंजाबी, डॉ सारांश जैन, डॉ एसके जैन, मि अटारी आदि थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनील चंद्र रस्तोगी, विकास रस्तोगी, कृष्णा रस्तोगी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें