धनबाद: करोड़ों की लागत से आइएसएम में तैयार पावर ग्रिड स्टेशन को चालू करने में वार्ड 28 के पार्षद पलटू महतो बाधक बने हुए हैं. खुद को सत्ता पक्ष का आदमी बता कर पार्षद अपनी व्यक्तिगत मांगों को पूरा कराने पर अड़े हुए हैं. चर्चा है कि दस दिन पहले इस काम के लिए भेलाटांड़ स्थित साइट पर पहुंचे ठेकेदार के कर्मी को पार्षद के लोगों ने पीट दिया था.
अब सुरक्षा ठेका कर्मी साइट पर जाना नहीं चाहते. काम बंद पड़ा हुआ है. संस्थान में निर्बाध बिजली की जरूरतों को देखते हुए 33 केवीए का पावर ग्रिड स्टेशन तैयार किया गया है.आइएसएम प्रबंधन डीवीसी को साढ़े पांच करोड़ रुपये का भुगतान भी कर चुका है. डीवीसी धैया, लाहबनी व गोविंदपुर इलाके के उपभोक्ताओं को सीधे बिजली आपूर्ति करेगी, जहां से तार गुजरेगी, जबकि पावर पहुंचाने का खर्च आइएसएम प्रबंधन उठायेगा.
क्या आ रही बाधा : गोविंदपुर से आइएसएम पावर ग्रिड तक पहुंचने वाली बिजली के लिए भेलाटांड़ इलाके में बाधा खड़ी की जा रही है. है. अन्य जगहों पर पोल खड़ा करके काम हो गया है.
रजिस्टार ने कहा : आइएसएम के रजिस्ट्रार कर्नल(रिटायर्ड) एमके सिंह के अनुसार वार्ड 28 के पार्षद पलटू महतो अपनी कुछ व्यक्तिगत मांगों को लेकर अपने इलाके (भेलाटांड़) से तार गुजारने में बाधा डाल रहे हैं. किसी की व्यक्तिगत मांग पूरी करने की स्थिति में संस्थान नहीं है.