Advertisement
लोदना में संघर्ष, पांच घायल
लोदना. लोदना पठान पट्टी में गुरुवार की देर शाम दो गुटों में हिंसक संघर्ष हो गया. घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गये. घायलों में प्रेम पासवान, अनुज पासवान, रेखा देवी, सोनिया देवी व अमीर खान शामिल हैं. दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. संघर्ष की सूचना मिलने पर […]
लोदना. लोदना पठान पट्टी में गुरुवार की देर शाम दो गुटों में हिंसक संघर्ष हो गया. घटना में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गये. घायलों में प्रेम पासवान, अनुज पासवान, रेखा देवी, सोनिया देवी व अमीर खान शामिल हैं. दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी हुई है. संघर्ष की सूचना मिलने पर सिंदरी डीएसपी विकास कुमार पांडेय, लोदना ओपी पुलिस, झरिया इंस्पेक्टर एमपी गुप्ता मौके पर पहुंच गये और दोनों पक्षों से अलग-अलग बात की. दोनों ने एक-दूसरे के विरुद्ध मारपीट की शिकायत की है.
गाली-गलौज के बाद बिगड़ी बात : आज शाम साढ़े सात बजे लोदना खपड़ाधौड़ा निवासी प्रेम पासवान व अनुज पासवान लोदना स्टेशन की ओर से घर जा रहे थे. पठान पट्टी के अमीर खान व अन्य दोनों को घेर गाली-गलौज करने लगे. विरोध के बाद मारपीट की. प्रेम व अनुज किसी तरह वहां से भाग कर अपने मुहल्ला पहुंचे और घटना की जानकारी लोगों को दी. इसके बाद परिजन व अन्य लोग अमीर की दुकान पर पहुंच मारपीट करने लगे. यह देख पठान पट्टी के लोग भी उन पर हमला बोल दिये. सामने जो भी मिला, उसे लाठी-डंडा से पीटा. कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी का माहौल बन गया.
पुलिस छावनी में तब्दील : लोदना ओपी प्रभारी एस टुडू ने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर हटाया. तनाव को देखते हुए श्री टुडू ने वरीय अधिकारियों को घटना की सूचना दी. घटनास्थल पर अलकडीहा थानेदार संदीप बाघवार, तिसरा थानेदार मो शमीम, घनुडीह ओपी प्रभारी गजेंद्र पांडेय आदि पहुंच गये. घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. डीएसपी ने घायल महिलाओं से घटना की जानकारी ली. श्री पांडेय ने पूछा कि वे हमला करने वालों को पहचानती हैं तो उन दोनों ने इंकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement