कोल इंडिया के डीटी सह बीसीसीएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) एन कुमार भी उत्पादन लक्ष्य को हासिल करना चुनौती मान रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2015-16 के नवंबर में बीसीसीएल का उत्पादन लक्ष्य 2.99 मिलियन टन था, लेकिन उत्पादन 2.85 मिलियन टन रहा. जो लक्ष्य से करीब पांच प्रतिशत कम है. इसी वित्तीय वर्ष में अप्रैल से नवंबर माह तक का उत्पादन लक्ष्य 23.90 मिलियन टन था, जबकि वास्तविक उत्पादन 22.34 मिलियन टन हुआ. इस अवधि में उत्पादन लक्ष्य से करीब सात प्रतिशत कम हुआ है. हालांकि कंपनी का ग्रोथ 3.5 प्रतिशत रहा है.
BREAKING NEWS
बीसीसीएल उत्पादन लक्ष्य हासिल करने में नाकाम
धनबाद : कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी बीसीसीएल उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में लगातार नाकाम हो रही है. चालू वित्त वर्ष 2015-16 के लिए कंपनी का उत्पादन लक्ष्य करीब 37.5 मिलियन टन है. लेकिन अब तक के उत्पादन को देखते हुए लक्ष्य हासिल करना मुश्किल दिख रहा है. कोल इंडिया के डीटी सह बीसीसीएल […]
धनबाद : कोल इंडिया की अनुषांगिक कंपनी बीसीसीएल उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में लगातार नाकाम हो रही है. चालू वित्त वर्ष 2015-16 के लिए कंपनी का उत्पादन लक्ष्य करीब 37.5 मिलियन टन है. लेकिन अब तक के उत्पादन को देखते हुए लक्ष्य हासिल करना मुश्किल दिख रहा है.
तीन प्रतिशत कम रहा ऑफटेक: नवंबर में बीसीसीएल का ऑफटेक भी तीन प्रतिशत कम हुआ है. कंपनी का लक्ष्य 3.01 मिलियन टन था, जबकि वास्तविक ऑफटेक 2.91 मिलियन टन रहा है. वर्ष 2015-16 के अप्रैल से नवंबर तक ऑफटेक का लक्ष्य 22.93 मिलियन टन था, उपलब्धि 23.59 मिलियन टन रहा है. इस दौरान 7.7 प्रतिशत का ग्रोथ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement