Advertisement
कृषि आधारित उद्योग के लिए मिलेगी मदद
पीएमसीएच में खुला जेनेटिक्स वार्ड लकी विजेताओं को मिला आकर्षक उपहार फिर दिल्ली के लिए मांगी सीधी ट्रेन – राजस्व के मामले में धनबाद देश भर में दूसरे स्थान पर धनबाद : रेल बजट के लिए धनबाद रेल मंडल से प्रस्ताव तैयार कर हाजीपुर जोनल अॉफिस भेज दिये गये हैं. वहां से इसे रेलवे बोर्ड […]
पीएमसीएच में खुला जेनेटिक्स वार्ड
लकी विजेताओं को मिला आकर्षक उपहार
फिर दिल्ली के लिए मांगी सीधी ट्रेन
– राजस्व के मामले में धनबाद देश भर में दूसरे स्थान पर
धनबाद : रेल बजट के लिए धनबाद रेल मंडल से प्रस्ताव तैयार कर हाजीपुर जोनल अॉफिस भेज दिये गये हैं. वहां से इसे रेलवे बोर्ड भेजा जायेगा. अंतिम फैसला वहीं लिया जायेगा. जानकारी के अनुसार यहां से भेजे गये प्रस्ताव में एक बार फिर धनबाद से नयी दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन की चिर-परिचित मांग है. इस बार इस मांग के पूरी होने की उम्मीद की जा रही है. हालांकि अब तक रेल बजट में धनबाद की उपेक्षा का आरोप लगता रहा है. जबकि राजस्व के मामले में धनबाद देश भर में दूसरे स्थान पर है.
धनबाद : धनबाद रेल मंडल के नये एडीआरएम डीके सिन्हा ने कहा कि धनबाद रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा पर फोकस किया जायेगा. यात्रियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा व सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष प्रयास किया जायेगा. ट्रेन अपने निश्चित समय से चले इस पर भी उनका जोर होगा. एडीआरएम ने कहा कि भारत वर्ष में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है.
धनबाद रेल मंडल में भी इस पर लगातार काम हो रहे हैं. इसमें और क्या अच्छा हो सकता है, वह करना है. धनबाद स्टेशन व कॉलोनियों में सफाई रहे और कर्मचारी स्वच्छता के प्रति जागरूक हों, इस पर भी ध्यान देना है. धनबाद रेल मंडल से कई ट्रेनें खुलती हैं. खास कर यात्री ट्रेन समय से चले और निश्चित समय पर अपने गंतव्य को पहुंचे इस पर विशेष जोर रहेगा. लोडिंग पर भी ध्यान दिया जायेगा. विदित हो कि डीके सिन्हा बिहार के रहने वाले हैं. रुड़की आइआइटी से बीटेक व आइआइटी दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई की है. वर्ष 1988 बैच के रेल अधिकारी हैं. पहली पोस्टिंग वेस्ट बंगाल के कचरा पाड़ा में हुई.
इलाहाबाद-नैनी नहीं जायेगी मुंबई मेल
धनबाद. एक अप्रैल 2016 से मुंबई मेल ट्रेन इलाहाबाद व नैनी स्टेशन नहीं जायेगी. इसके लिए पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. ऐसा इलाहाबाद स्टेशन पर ट्रेनों के बढ़ते लोड को कम करने के लिए किया गया है. मुंबई मेल (12321-22) एक अप्रैल से हावड़ा, धनबाद, मुगलसराय, चुनार, मिर्जापुर, विंध्याचल, छिवकी, मानिकपुर होते हुए मुंबई जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement