धनबाद: बिहार के भोजपुर जिले की गिद्धा पंचायत के मुखिया सह डिप्टी मेयर नीरज सिंह के मामा संजय सिंह की हत्या में पुलिस ने कालीचरण सिंह उर्फ टिकलू व राहुल सिंह उर्फ बंटी (दोनों सगे भाई) की खोज में मंगलवार को धैया धीरेंद्रपुरम व हाउसिंग कॉलोनी में छापामारी की. दोनों नहीं मिले. पुलिस दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिए कोर्ट में अर्जी देगी.
फरारी की स्थिति में कुर्की कार्रवाई की जायेगी. खबर है कि पुलिस दबिश से परेशान डिप्टी मेयर के दोनों मौसेरे भाई टिकलू व बंटी अब कोर्ट में सरेंडर करने की तैयारी में है.पुलिस मामले में उक्त दोनों भाइयों के अलावा अन्य तीन लोगों पर भी कानूनी शिकंजा कसने की तैयारी में है.
ठेकेदार जीतेंद्र के अलावा धीरेंद्रपुरम में कालीचरण के घर पंचायती में मौजूद अन्य लोगों के बारे में पुलिस तहकीकात कर रही है. पुलिस मुखिया के श्रद्धकर्म के बाद उनके दोनों बेटे के बयान दर्ज करेगी. पुलिस को बेटे के बयान से कुछ नयी जानकारी मिलने की उम्मीद है.