धनबाद: आरएसपी कॉलेज झरिया व रेलवे लाइन को भूमिगत आग और भू-धंसान से बचाने के मामले ने एक बार फिर जोर पकड़ा है.
इस मुद्दे पर बीसीसीएल ने मंगलवार को कहा – कंपनी इन दोनों को बचाने के लिए पूरी तरह कृत संकल्प है. इस मामले में वह राज्य सरकार से लगातार संपर्क में भी है.
मंगलवार को कंपनी स्तर की त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में यह मामला उठाया गया. बैठक में सीएमडी टीके लाहिड़ी, डीपी पीइ कच्छप व खान सुरक्षा महानिदेशालय के उप महानिदेशक ए. कुमार भी मौजूद थे.