17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल आरक्षण कार्यालय में सीबीआइ-विजिलेंस जांच

धनबाद: धनबाद सीबीआइ व रेलवे की विजिलेंस टीम ने बुधवार को सुबह दस बजे धनबाद आरक्षण कार्यालय में सरप्राइज चेकिंग की. रेलकर्मी समेत आधा दर्जन लोग पकड़े गये. पूछताछ के बाद रेलकर्मी समेत तीन को छोड़ दिया गया. तीन टिकट दलालों को आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ को सौंप दिया गया. सुबह से देर […]

धनबाद: धनबाद सीबीआइ व रेलवे की विजिलेंस टीम ने बुधवार को सुबह दस बजे धनबाद आरक्षण कार्यालय में सरप्राइज चेकिंग की. रेलकर्मी समेत आधा दर्जन लोग पकड़े गये. पूछताछ के बाद रेलकर्मी समेत तीन को छोड़ दिया गया. तीन टिकट दलालों को आगे की कार्रवाई के लिए आरपीएफ को सौंप दिया गया. सुबह से देर शाम तक सीबीआइ व विजिलेंस की टीम आरक्षण कार्यालय में डटे रहे. हाल के दिनों में भारी पैमाने पर तत्काल टिकट में धांधली की शिकायत मिल रही थी.

दो भागों में बंट कर कार्रवाई : जांच टीम बुधवार को सुबह दस बजे पहुंची. टीम दो भागों में बंट गयी. एक टीम आरक्षण कार्यालय में पहुंची और दूसरी टीम टैक्सी स्टैंड परिसर में चक्कर लगाती रही. आरक्षण कार्यालय से रेलकर्मी शफी खान दूसरे के नाम से तत्काल टिकट लेकर पीछे के गेट से निकलते पकड़े गये. वहीं दूसरी टीम ने टैक्सी स्टैंड परिसर से तीन टिकट दलाल फिरोज, इकबाल व गोलू को धर दबोचा. इसके अलावा एक यात्री को भी पकड़ा गया, जो टिकट दलाल को पैसा देकर टिकट लेने की कोशिश में था. टीम में महिला समेत तीन डीएसपी, इंस्पेक्टर और कांस्टेबल आदि थे. एक से आठ नंबर काउंटर तक का टिकट सेल चेक किया गया.

सीआरएस एके झा व नंदु राम समेत सभी आरक्षण कार्यालय के कर्मियों से बारी-बारी पूछताछ की गयी. तीन टिकट दलालों को सीबीआइ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. तीनों के पास से एक दर्जन के आसपास टिकट व दो दर्जन से अधिक फार्म व आइडी मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें