धनबाद: सांसद पीएन सिंह के बयान पर भाजपा के विक्षुब्ध गुट ने पलटवार करते हुए कहा कि अनुशासनहीन लोगों पर कार्रवाई जल्द होनी चाहिए. भाजपा अनुशासित पार्टी है और वे लोग अनुशासन की बलि बरदाश्त नहीं करेंगे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता शेखर अग्रवाल ने बुधवार को यहां कहा कि भाजपा कैडर और अनुशासन के लिए जानी जाती है और यही पूरे देश में एक मात्र पार्टी है जहां अनुशासन है. पशुपति नाथ सिंह का बयान स्वागत योग्य है. वे जिला अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष , तीन बार विधायक और अब सांसद हैं. धनबाद उनकी कर्मस्थली है. भाजपा की यह जमीन है. कभी यहां चार विधायक हुआ करते थे लेकिन कुछ लोगों के कारण अब झरिया छोड़कर एक भी सीट नहीं बची है. ऐसे में अनुशासनहीन लोगों को कुछ समय देकर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.
रवि सिन्हा के साथ पूरा गिरोह शामिल : श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा सदस्यता अभियान में हुए घोटाले में रवि सिन्हा पर कार्रवाई के लिए जिला अध्यक्ष ने सात दिनों का समय लिया था. काफी दिन बीत गये, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस मामले में पूरा गिरोह शामिल है. इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी सभी व्यक्तियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अब वे लोग इस मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भी जल्द मिलने जायेंगे.
लाटा को तो किसी बोर्ड का चेयरमैन बना देना चाहिए था : उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के अमरदीप सिंह काले के बारे में सांसद ने कहा कि उनका नाम राष्ट्रीय कमेटी के लिए भेजा जाना चाहिए. इसकी प्रशंसा की जानी चाहिए. धनबाद में भी हरि प्रकाश लाटा 40 साल से पार्टी के कैडर हैं उनका और उन जैसे अन्य लोगों का नाम भी राष्ट्रीय कमेटी के लिए भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस समय वे जिलाध्यक्ष बने, उस समय सरकार थी. लाटा जैसे लोगों को तो किसी बोर्ड का चेयरमैन बना देना चाहिए था.