Advertisement
गैंग्स फहीम में फूट, हरकत में पुलिस
धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के बॉस फहीम खान को घर में ही चुनौती मिल रही है. इस बार चुनौती कोई और नहीं बल्कि फहीम का भांजा ही दे रहा है. भांजों से विवाद के बाद हिंसक घटना की आशंका है. धनबाद जेल में फिर फहीम के बेटे व भांजे आ गये हैं. इन लोगों को […]
धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के बॉस फहीम खान को घर में ही चुनौती मिल रही है. इस बार चुनौती कोई और नहीं बल्कि फहीम का भांजा ही दे रहा है. भांजों से विवाद के बाद हिंसक घटना की आशंका है. धनबाद जेल में फिर फहीम के बेटे व भांजे आ गये हैं. इन लोगों को जेल में रहने से अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है.
रांची से स्पेशल ब्रांच ने इस आशय की रिपोर्ट जिला पुलिस को भेजी है. इस रिपोर्ट के बाद पुलिस हरकत में है. फहीम गैंग में मतभेद की सूचना संबंधी खुफिया रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन की ओर से गोपी व प्रिंस (दोनों फहीम के भांजे) को धनबाद जेल से दूसरी जगह शिफ्ट कराने को कहा गया है. यह आदेश एक सप्ताह पहले धनबाद मंडल कारा को पहुंच गया है, लेकिन पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस बल की कमी के कारण अब अगले माह ही उन्हें बाहर भेजा जायेगा. धनबाद मंडल कारा में बंद गैंगस्टार गोपी खान को टाटा (जमशेदपुर) तथा उसके भाई प्रिंस खान को डाल्टेनगंज जेल भेजने का आदेश जिला प्रशासन ने दिया है.
दोनों भाइयों को कभी भी शिफ्ट किया जा सकता है. पिछले माह ही दोनों भाइयों को धनबाद जेल लाया गया था. धनबाद जेल में बंद फहीम के बेटे इकबाल पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है. फहीम भी जमशेदपुर जेल में बंद है. दोनों भाइयों को जेल से जमीन कारोबारी व रेलवे ठेकेदार समेत अन्य को धमकी देने की सूचना के बाद पुलिस ने यहां से बाहर का जेल भेज दिया था. इकबाल को भी दुमका जेल भेजा गया था. पिछले माह तीनों यहां आ गये थे. खुफिया विभाग ने गैंग से जुड़े लोगों को धनबाद जेल में रखने पर प्रतिकबल टिप्पणी की है.
टुन्नू हत्याकांड के कारण बढ़ी हैं दूरियां
सूत्रों का कहना है कि हाल के दिनों में फहीम व उसकी बहन (गोपी-प्रिंस की मां) के बीच दूरियां बढ़ी हैं. विवाद का कारण टुन्नू हत्याकांड है. उस हत्याकांड में गोपी का पिता भी एक वर्ष से ज्यादा समय से जेल में है. केस में सुलहनामा को लेकर गोपी व टुन्नू के भाइयों के बीच विवाद हुआ है. मामला पुलिस तक भी पहुंचा है. फहीम के भांजों का आरोप है कि टुन्नू का खलेरा भाई भोलू खान जो फहीम का सगा साला है, मामले में समझौता नहीं होने दे रहा है. इसी बात को लेकर दोनों में तनातनी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement