धनबाद: प्रमोद सिंह हत्याकांड की सुनवाई सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रथम उमाशंकर प्रसाद सिंह की अदालत में मंगलवार को हुई. अदालत में आरोपी रणविजय सिंह , मदन प्रसाद खरवार, हीरा खान , अरसद खान व अयुब खान हाजिर हुए थे.
जबकि एक अन्य आरोपी संतोष सिंह गैर हाजिर थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता ने दप्रसं की धारा -317 का आवेदन दाखिल किया. वहीं कश्मीरा खान की मृत्यु की सूचना उसके अधिवक्ता कुमार मनीष ने आवेदन दाखिल करके दी. अब इस मामले की सुनवाई 16 दिसंबर को होगी.
आरोप गठन की तिथि तय : वेस्ट मोदीडीह कोलियरी में रंगदारी व मारपीट मामले में न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक प्रसाद की अदालत में सुनवाई हुई. आरोपी रणविजय सिंह , राजेश सिंह, गुड्ड सिंह, छोटू सिंह, अनिल उरांव व दिनेश रजक उपस्थित थे. अदालत ने आरोप गठन करने की तिथि 9 दिसंबर तय कर दी है.
पुलिस मुठभेड़ मामले में सुनवाई : मनींद्र नाथ मंडल को गोली मारकर भाग रहे आपराधियों के साथ तोपचांची पुलिस की हुई मुठभेड़ मामले की सुनवाई एएसजे तृतीय की अदालत में हुई. मनींद्रनाथ मंडल हत्याकांड के सजायाफ्ता पवन सिंह , संजय सिंह व पिंटू सिंह को जेल से अदालत में उपस्थापन कराया गया. अदालत ने बाघमारा के पूर्व सीओ राजेश इमानवेलपात्रो ने अपना बयान दर्ज कराया. उसने घटना की पुष्टि की.