धनबाद. हाजिरी बनाकर ड्यूटी से गायब रहने वाले चिकित्सकों व कर्मियों पर प्रबंधन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. अधीक्षक डा के विश्वास ने सोमवार की ओपीडी का निरीक्षण किया. अस्पताल के अन्य जगहों पर जाकर स्थिति की जानकारी ली. इमरजेंसी में खराब हुई बायोमैट्रिक मशीन को फिर से ठीक कर दिया गया है. मशीन से चिकित्सकों व कर्मियों ने हाजिरी बनायी. हालांकि लिंक को लेकर परेशानी हो रही है.
उन्होंने तमाम विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर ऐसे चिकित्सकों की सूची मांगी है, जो सहयोग नहीं कर रहे या ड्यूटी से गायब रह रहे हैं. वहीं अस्पताल में दलालों के सक्रिय हो जाने पर भी उन्होंने गंभीरता से लिया है. ऐसे लोगों की धर-पकड़ शुरू कर दी गयी है.