धनबाद: को-ऑपरेटिव बैंक के सभी शाखा पदाधिकारी व मुख्यालय के तीन पदाधिकारियों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. ऋण माफी घोटाले मामले में जांच में कोताही बरतने के आलोक में को-ऑपरेटिव एमडी ने यह आदेश जारी किया है.
को-ऑपरेटिव एमडी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नाबार्ड के आदेश पर ऋण माफी घोटाले मामले में पुन: ऑडिट करायी जा रही है.
28 अक्तूबर तक सभी शाखा पदाधिकारियों को रिपोर्ट देने की डेड लाइन थी. लेकिन धनबाद में किसी शाखा पदाधिकारी ने रिपोर्ट नहीं सौंपी. उपायुक्त के निर्देश के आलोक में मुख्यालय के अनिल कुमार सिंह, त्रिलोचन सिंह, प्रवीर मंडल तथा झरिया शाखा के कालाचंद राय, तोपचांची शाखा के जनार्दन मथ्था, धनबाद शाखा के रीता राय, कतरास शाखा के धीरेन सिंह चौधरी, गोविंदपुर शाखा के हरि मुमरू व निरसा शाखा के नवल किशोर चौधरी, बलियापुर शाखा के मनोज रंजन मंडल का वेतन रोका गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी मंजु विभावरी ने कहा कि इसी मामले में सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व सहकारिता प्रसार पदाधिकारी का वेतन अगले आदेश तक रोका गया है.