धनबाद: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री राजा पीटर ने झारखंड के विकास के लिए जदयू को एक मौका देने की अपील की है. कहा कि राज्य में जदयू की सरकार बनी तो विकास का नया इतिहास लिखेंगे. सोमवार को न्यू टाउन हॉल में जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए श्री पीटर ने उक्त बातें कहीं.
सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने की. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता सूबे में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो को मौका दे चुकी है. जदयू को कभी मौका नहीं मिला.
जिस तरह बिहार में सत्ता में आने पर जदयू नेता नीतीश कुमार ने राज्य की तसवीर बदली, उसी तरह झारखंड में जदयू अकेले चुनाव लड़ कर सत्ता में आने का प्रयास करेगा. सम्मेलन की सफलता से गदगद श्री पीटर ने कहा कि धनबाद में पार्टी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में नया इतिहास रचेगी. जल्द ही राज्य स्तर पर एक बड़ी रैली भी करने की घोषणा की गयी. उन्होंने डोमिसाइल के नाम पर राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि जदयू सभी को सामान अधिकार देने का पक्षधर है.