धनबाद. 99 बिल्डर्स का नया प्रोजेक्ट 99 कोयलांचल सिटी गुरुवार को भूली हीरक रोड में लांच हुआ. संस्थान के निदेशक मनोज मोदी ने बताया कि 18 एकड़ में फैला यह टाउनशिप अपने आप में अनूठा प्रोजेक्ट है.
इसमें 2 बीएचके सिम्पलैक्स जो 825 वर्ग फुट से लेकर 900 वर्ग फुट एवं 3 बीएचके सिम्पलैक्स 1050 वर्ग फुट से लेकर 1175 वर्गफुट, 4 बीएचके विला 1976 वर्गफुट, 3 बीएचके लग्जरी डूप्लैक्स 1510 वर्गफुट और साधारण डूप्लैक्स 1425 वर्ग फुट में उपलब्ध है.
इसकी कीमत 22 लाख से लेकर 55 लाख तक है. इस टाउनशिप में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी. क्लब हाउस, टेंपल, गेस्ट हाउस, 8000 वर्ग फुट में फैला किड्स प्ले जोन, दस हजार वर्ग फुट में फैला मेडिटेशन सेंटर एवं सबसे खास बात इस प्रोजेक्ट में ड्राइवर के लिए अलग से सेल्टर रुम की व्यवस्था होगी. इस ऑन रोड प्रोजेक्ट में सिक्युरिटी को देखते हुए इंटरकॉम, सीसीटीवी कैमरा की भी सुविधा दी गयी है. 99 बिल्डर्स ने इससे पहले बलियापुर हीरक रोड स्थित स्मार्ट टाउन, पॉलिटेक्निक रोड स्थित 99 कौशल्या कुंज, बिरसा मुंडा पार्क स्थित 99 पार्क सिटी आदि कई प्रोजेक्ट सफलता पूर्वक पूरा किया है.