10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार लाख आवेदन 27 से ट्रेनिंग नहीं

धनबाद: कंस्ट्रक्शन इंडिया डेलपमेंट काउंसिल (सीआइडीसी) का ट्रेनिंग प्रोग्राम अब 27 अप्रैल से नहीं शुरू हो पायेगा. इसकी अगली तिथि बाद में घोषित की जायेगी. गुरुवार को सीआइडीसी के सीनियर मैनेजर मनीष गुप्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया सीआइडीसी के डीजी एस स्वरूप 27 अप्रैल को उपलब्ध नहीं है. उनका इस महत्वाकांक्षी योजना की […]

धनबाद: कंस्ट्रक्शन इंडिया डेलपमेंट काउंसिल (सीआइडीसी) का ट्रेनिंग प्रोग्राम अब 27 अप्रैल से नहीं शुरू हो पायेगा. इसकी अगली तिथि बाद में घोषित की जायेगी. गुरुवार को सीआइडीसी के सीनियर मैनेजर मनीष गुप्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया सीआइडीसी के डीजी एस स्वरूप 27 अप्रैल को उपलब्ध नहीं है. उनका इस महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत में उपस्थित होना अनिवार्य है. लिहाजा इस कार्यक्रम के शुभारंभ की नयी तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी.

बीसीसीएल की ओर से अभी हरी झंडी नहीं : सीनियर मैनेजर ने बताया : बीसीसीएल को सूची सौंपी दी गयी है. लेकिन अभी तक बीसीसीएल की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है. जैसे ही क्लीयरेंस मिलेगा, ट्रेनिंग की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. कोशिश हो रही है कि जिन लोगों का चयन किया गया है, उन्हें बेहतर ट्रेनिंग दी जाये. शुरुआती दौर में बाहर भी ट्रेनिंग के लिए भेजा जा सकता है.

रोजाना एक हजार का इंटरव्यू : आवेदन पत्रों की जांच के बाद रोजाना एक हजार का इंटरव्यू लिया गया है. कहा गया कि अभ्यर्थी यह गलतफहमी दूर कर लें कि बीसीसीएल या किसी सरकारी संस्थान में नौकरी मिलेगी.

यह ट्रेनिंग केवल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री के लिए दी जा रही है. अभ्यर्थियों को देश के किसी भी कोने में नौकरी के लिए जाना पड़ सकता है.

उम्र को लेकर भी समस्या
उम्र को लेकर भी सीआइडीसी को दिक्कत आ रही है. चालीस से पचास साल से अधिक उम्र वालों ने भी बड़ी संख्या में आवेदन कर दिया है. जबकि इसके लिए उम्र सीमा 18-35 साल रखी गयी थी. लोगों के बीच यह बात फैल गयी कि ट्रेनिंग के जरिये नौकरी मिलेगी लिहाजा बड़ी संख्या में अधिक उम्र वालों ने आवेदन कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें