धनबाद: धैया धीरेंद्रपुरम निवासी रिटायर्ड बीसीसीएल अधिकारी पीपी जायसवाल (72)ने गुरुवार को अपने घर के कुएं में कूदकर जान दे दी. देर रात तक शव कुएं में था. पुलिस नहीं पहुंची थी. जायसवाल 2001 में बीसीसीएल की इस्ट बसुरिया कोलियरी से सहायक प्रबंधक के पद से रिटायर हुए थे. वह यहां अपनी पत्नी मधु रानी व नाती प्रत्युष के साथ रहते थे.
पत्नी का कहना है कि जायसवाल एक सप्ताह से डिप्रेशन में थे. दोपहर से उनका पता नहीं चल रहा था. शाम को कुएं में शव तैरता मिला.
शोर मचाने पर भी लोग नहीं जुटे. धीरेंद्रपुरम वीआइपी मुहल्ला है, अगल-बगल अधिकांश आवास डुपलेक्स ही है. नाती के साथ वृद्ध पत्नी घर में रो रही है. फोन से बेटा-बेटी व अन्य लोगों को सूचना दे दी गयी है. जायसवाल का पुत्र दिल्ली में रहता है. चार पुत्रियों की भी शादी हो चुकी है.