झरिया: एना इस्लामपुर निवासी पार्षद रुस्तम अंसारी का भाई अब्बास अंसारी पुलिस की नजर में फरार है. इन्हीं वजहों से जिला आपूर्ति विभाग ने भागा स्थित एसएफसी गोदाम से की जाने वाली खाद्यान्न ट्रांसपोर्टिग का एकरारनामा रद्द कर दिया है.
नये सिरे से टेंडर होने तक धनसार गोदाम के ठेकेदार बिल्लू कुमार साव ट्रांसपोर्टिग का काम करेंगे. अब्बास की फरारी के संबंध में प्रभात खबर ने आठ जुलाई के अंक में ‘फरार अब्बास पहुंचा रहा है खाद्यान्न’ शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी. अब्बास अंसारी पिछले 22 माह से पुलिस रिकॉर्ड में फरार चल रहा है. अक्तूबर माह तक उसने भागा एसएफसी गोदाम से जनवितरण का राशन डोर टू डोर पहुंचाने का काम किया.
नवंबर माह से यह कार्य उससे छीन लिया गया. गया प्रताप सिंह समर्थक विद्यासागर पांडेय उर्फ पाकू पांडेय के बयान पर अब्बास अंसारी समेत अन्य के खिलाफ झरिया थाना में 29 अक्तूबर 2011 को कांड संख्या-421/11 पर भादंवि की धारा 307, 323, 147, 148, 149, 341, 342, 328, 324, 337, 504, आर्म्स एक्ट व 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज है. एना गोली कांड में झरिया थाना के तत्कालीन प्रभारी थानेदार विनोद कुमार भी घायल हुए थे.