10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वरोजगार में आय की सीमा नहीं : डीसी

धनबाद: उपायुक्त कृपानन्द झा ने युवाओं से स्वरोजगार को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि इसमें आय की कोई सीमा नहीं है. जितना आप श्रम करेंगे, उतना ही ज्यादा आप तरक्की करेंगे. झारखंड स्थापना दिवस पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) की ओर से रविवार को गोल्फ ग्राउंड में लगाये गये विकास मेला सह […]

धनबाद: उपायुक्त कृपानन्द झा ने युवाओं से स्वरोजगार को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि इसमें आय की कोई सीमा नहीं है. जितना आप श्रम करेंगे, उतना ही ज्यादा आप तरक्की करेंगे.

झारखंड स्थापना दिवस पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) की ओर से रविवार को गोल्फ ग्राउंड में लगाये गये विकास मेला सह प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए डीसी ने उक्त बातें कही. कहा कि नौकरी चाहे सरकारी हो या निजी, उसमें आय की सीमा तय है. लेकिन स्वरोजगार ही ऐसा माध्यम है जिसमें आप चाहें तो करोड़ रुपया भी कमा सकते हैं. यह आपके लगन पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत लोन दे रही है. इसका लाभ उठायें. विकास मेला में सरकार की विभिन्न विकास, कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाये गये हैं. इसकी जानकारी ले कर योजनाओं का लाभ उठायें.

एक बेटी वाले अभिभावक सम्मानित
विकास मेला में एक बेटी वाले कई अभिभावकों को डीसी ने सम्मानित किया. इसमें डालिया विद्या भूषण, मधुमिता बनर्जी, रीता मांझी, रुखसाना बीबी शामिल हैं. डीसी ने कहा कि धनबाद में लिंगानुपात की स्थिति सही नहीं है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देने पर बल दिया. साथ ही माता रानी, राधिका एवं गणेश जेएलजी समूह को लोन दिया गया. कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियां भी वितरित की गयी.

हर तबके के लिए योजनाएं : डीडीसी
उप विकास आयुक्त अशोक सिंह ने कहा कि सरकार हर तबका एवं वर्ग के लिए अलग-अलग योजनाएं चला रही है. जीवन यापन के लिए मनरेगा जैसी योजनाएं हैं तो स्वरोजगार के लिए भी कई योजनाओं के तहत लोन मुहैया कराया जा रहा है. मेला में डीआरडीए, कल्याण, शिक्षा विभाग सहित कई विभागों की ओर से स्टॉल लगाये गये थे. इसमें पोस्टर एवं बैनर के जरिये सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी थी. मेला में एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह, डीआरडीए के निदेशक कृष्ण किशोर, एसडीएम महेश संथालिया, डीइओ धर्मदेव राय सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें