केंदुआ: केंदुआडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गंसाडीह में रविवार की रात करीब साढ़े दस बजे बाइक व कार की भिड़ंत में बाइक सवार दो लोग घायल हो गये. इसमें एक की हालत गंभीर बतायी जाती है.
बताया जाता है कि धनबाद से छठ पूजा के लिए खरीदारी कर बोर्रागढ़ निवासी हरिशंकर सिंह के पुत्र सूरज सिंह(38) व महादेव प्रसाद के पुत्र मनोज कुमार केंदुआ की आेर बाइक से जा रहे थे, वहीं केंदुआ की आेर से आ रही आल्टो 800 एलएक्स (जेएच 10एवी-1279) गंसाडीह में हाइवा के बगल में रखे पत्थर पर चढ़कर अनियंत्रित होकर बाइक (जेएच 10सी-9100) से आमने-सामने भिड़ गयी.
बाइक सवार दोनों लोग सड़क पर दूर फेंका गये. इसमें सूरज सिंह(30) के दोनों पैरों व सिर में गंभीर चोट आयी है, जबकि रेलकर्मी मनोज कुमार को भी चोट लगी है. केंदुआडीह पुलिस ने दोनों को पीएमसीएच ले जाकर भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद चालक कार को लेकर फरार हो गया.