13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए जदयू ने कसी कमर

धनबाद: जदयू के प्रदेश महासचिव-सह-धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी भगवान सिंह ने कहा है कि पूरे राज्य में पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी. यहां की सभी 14 सीटों से पार्टी बगैर गंठबंधन के लड़ेगी. मंगलवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा से पार्टी […]

धनबाद: जदयू के प्रदेश महासचिव-सह-धनबाद लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी भगवान सिंह ने कहा है कि पूरे राज्य में पार्टी पूरी मजबूती से चुनाव लड़ेगी. यहां की सभी 14 सीटों से पार्टी बगैर गंठबंधन के लड़ेगी. मंगलवार को यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि धनबाद लोकसभा से पार्टी प्रत्याशी अभी तय नहीं है.

लेकिन चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेंगे. जिलाध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह ने कहा कि 11 नवंबर को यहां प्रस्तावित जिला सम्मेलन की सफलता के लिए तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री राजा पीटर करेंगे. जबकि मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जलेश्वर महतो होंगे. सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष छोटन सिंह, महासचिव सुशील कुमार सिंह, राम स्वरूप यादव सहित कई प्रदेश पदाधिकारी भी शिरकत करेंगे. कहा कि सम्मेलन की सफलता के लिए 25 सदस्यीय तैयारी समिति गठित की गयी है. साथ ही लगातार जन संपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

तैयारी की समीक्षा : इसके पूर्व सर्किट हाउस में जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सम्मेलन की तैयारी की समीक्षा की गयी. इसके लिए सबको अलग-अलग जिम्मेवारी दी गयी. बैठक में भगवान सिंह, पार्वती देवी, जेके झा, दिलीप सिंह, भगवान दास शर्मा, उमाचरण महतो, पप्पू सिंह, शशि प्रकाश, धनलाल दुबे सहित नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें