Advertisement
ग्रुप डी व सी कर्मचारी भी बन सकेंगे टीटीइ
धनबाद : दीपावली के एक दिन पहले ही ग्रुप डी व सी कर्मचारियों को धनबाद रेल मंडल ने नया ऑफर दिया है. अब ग्रुप डी व सी के कर्मचारी भी टीटीइ बन सकेंगे. इसके लिए धनबाद रेलवे मंडल ने बंपर बहाली निकाली है. इसमें धनबाद मंडल के वाणिज्य विभाग व ऑपरेटिंग विभाग के कर्मचारियों को […]
धनबाद : दीपावली के एक दिन पहले ही ग्रुप डी व सी कर्मचारियों को धनबाद रेल मंडल ने नया ऑफर दिया है. अब ग्रुप डी व सी के कर्मचारी भी टीटीइ बन सकेंगे. इसके लिए धनबाद रेलवे मंडल ने बंपर बहाली निकाली है. इसमें धनबाद मंडल के वाणिज्य विभाग व ऑपरेटिंग विभाग के कर्मचारियों को ही टीटीइ बनने का मौका मिलेगा. धनबाद रेल मंडल के डी-सी कर्मचारी कार्मिक विभाग में आवेदन कर सकते हैं.
51 पदों पर निकली बहाली : धनबाद रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा मंगलवार को 51 पदों के लिए विभागीय बहाली निकाली गयी है.
संबंधित कर्मचारी 14 दिसंबर तक सीनियर डीपीओ के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं. वहीं धनबाद मुख्यालय छोड़ दूसरे स्टेशन व सेक्शन में काम करने वाले कर्मचारी अपने से वरीय पदाधिकारी के हस्ताक्षर युक्त आवेदन को डीपीओ कार्यालय में जमा करेंगे.
क्या है नियम : टीटीइ बनने के लिए धनबाद रेल मंडल में कार्यरत ग्रुप सी व डी कर्मचारी होना अनिवार्य है. कम से कम तीन साल से लगातार काम कर रहे हों, कर्मचारी का ग्रुप डी ग्रेड पे 1800 व ग्रुप सी वाले कर्मचारी का 1900 ग्रेड पे होना चाहिए. 51 पोस्ट में साधारण वर्ग के लिए 38, एससी के लिए 9 व एसटी के लिए 4 पद हैं.
एसी व एसटी के लिए तीन साल नौकरी में होना अनिवार्य नहीं है. इनकी योग्यता कम से कम आठवीं पास होनी चाहिए. टीटीइ में बहाली के लिए लिखित परीक्षा होगी. इसमें पास होने के बाद उनके सर्विस रिकॉर्ड की जांच की जायेगी. सब कुछ ठीक रहा तो वह टीटीइ बन जायेंगे. परीक्षा में पास हुए कर्मचारियों को मेडिकल कैटगरी जांच में बी टू होना जरूरी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement