धनबाद: बुंदेला बस के ऑनर सुधीर सिंह की हत्या में पुलिस ने शिवगंगा बस के मालिक मुन्ना सिंह को हिरासत में ले लिया है. एफआइआर में उस पर संदेह व्यक्त किया गया था. बरवाअड्डा पुलिस ने मुन्ना को फोन कर बुलाया था.
उससे पूछताछ में पुलिस को बरटांड़ बस स्टैंड में एजेंटी के नाम पर रंगदारी व बस ऑनरों के बीच के विवाद को लेकर कई अहम जानकारी मिली है. बरटांड़ में बस लगाने को लेकर मुन्ना की सुधीर सिंह सिंह से तनातनी के अलावा मुन्ना ही हालिया गतिविधियों की जानकारी पुलिस हासिल कर रही है. यह भी कि सुधीर की हत्या से पहले व बाद में मुन्ना कहां था वगैरह-वगैरह. हर सूचना का सत्यापन कराया जा रहा है. एसपी अनूप टी मैथ्यू ने भी मुन्ना से पूछताछ की है.
मुन्ना ने सुधीर हत्याकांड में अपने व किसी करीबी की संलिप्तता से स्पष्ट इनकार किया है. उसने पुलिस को बताया है कि सुधीर के रहने या मारे जाने से उसे कोई लाभ या हानि नहीं है. स्टैंड में बाहरी लोगों के विरोध के करण उसे फंसाया जा रहा है. एक-दो बस ऑनर अपराधियों से मिल कर स्टैंड का माहौल खराब कर रहे हैं. अभी तक की पूछताछ में पुलिस को मुन्ना के सुधीर हत्याकांड में शामिल होने या साजिश रचने के कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष साक्ष्य नहीं मिले हैं.
सुधीर के बेटे सुमित ने एसपी समेत अन्य अधिकारियों से बातचीत में कहा है कि संदेह के आधार पर मुन्ना का नाम दिया है, कोई दूसरा है तो पुलिस जांच में ही पता चलेगा. कई स्थानों पर पुलिस ने हत्या से जुड़े कथित संदिग्ध की खोज में छापामारी भी की है. एसपी खुद हत्याकांड के अनुसंधान की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. गोविंदपुर इंस्पेक्टर को अनुसंधान की निगरानी का जिम्मा दिया गया है.