धनबाद: कोयला नगर निवासी विवेक कुमार सिन्हा एवं उनके परिजनों ने सोमवार की रात सरायढेला स्थित प्रगति नर्सिग होम में जम कर हंगामा व तोड़फोड़ की. अस्पताल के द्वार को क्षतिग्रस्त किया एवं रिसेप्शन काउंटर के शीशे तोड़ डाले. एक डॉक्टर की पिटाई भी की.
विवेक का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी पत्नी शिल्पी सिन्हा के पेट में पल रहा आठ महीने के शिशु की मौत हो गयी. श्री सिन्हा ने रविवार को अपनी पत्नी की अचानक तबीयत बिगड़ जाने के कारण अस्पताल में भरती कराया था. सोमवार को डॉक्टरों ने बताया कि पेट में ही बच्चे की मौत हो चुकी है. इतना सुनते ही परिजनों ने अपना आपा खो दिया. परिजनों का कहना है कि उन्होंने डॉक्टर से इलाज की रिपोर्ट (फाइल) मांगी, लेकिन डॉक्टरों ने देने से इनकार कर दिया.
सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, उसने परिजनों को शांत कराया. कुछ घंटे बाद डीएसपी भी मौके पर पहुंचे. तोड़फोड़ के दौरान एक परिजन का पैर जख्मी हो गया. काउंटर पर पैर चलाने के दौरान उसका पैर कट गया.