धनबाद: महिला थाना में सोमवार को भीमावती देवी नामक महिला ने जहर (एक्टीवेटर) खा लिया. उसे तत्काल पीएमसीएच (सरायढेला) में भरती कराया गया.
उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. महिला ने यह कदम तब उठाया जब उसके छह साल के बेटे ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया. भीमावती अपने पति रंजीत कुमार रजक से अलग रहती है, जबकि बच्च अपने पिता के साथ रहता है. भीमवती डांसर का काम करती है. कई भोजपुरी एलबम में भी उसने अभिनय किया है.
भोजपुरी एक्टर संग आयी थी : भीमावती भोजपुरी फिल्म में अभिनय करने वाले दीपक सिंह के साथ थाना आयी थी. पति रंजीत ने आरोप लगाया कि दीपक सिंह उससे शादी कर चुका है, लेकिन दीपक ने इस बात से इनकार किया. रंजीत भी पहले से शादीशुदा है. उसकी दो बेटी है और जब रंजीत ने भीमावती से दूसरी शादी कर ली तो पहली पत्नी एक बेटी को लेकर मायके चली गयी.