बरवाअड्डा: गोविंदपुर प्रखंड में शिक्षा का नियम अपने ही बुने जाल में फंसता जा रहा है. असर यह हो रहा है कि गरीब बच्चों को साइकिलें नहीं मिल पा रही हैं.
यद्यपि स्कूल के प्रधानाध्यापक सूची बना कर प्रखंड मुख्यालय में जमा कर रहे हैं, लेकिन सूची में शिक्षकों को बच्चों के घर से स्कूल की दूरी का उल्लेख भी करना है. इधर, प्रधानाध्यापकों की परेशानी यह है कि किसी भी बच्चे के घर की दूरी स्कूल से दो किलोमीटर नहीं है.
दरअसल हाल के दिनों में प्राय: हर राजस्व गांव में विद्यालय खुल चुके हैं. एक ही गांव में यदि बड़ा टोला है तो वहां नया प्राथमिक विद्यालय (एनपीएस) की यूनिट भी स्थापित की गयी है. प्रखंड शिक्षा विभाग के अनुसार दो किमी से कम दूरी वाले बच्चे को साइकिल नहीं दी जा सकती. यदि यह नियम लागू रहा तो किसी भी बीपीएल बच्चे को साइकिल नहीं मिलेगी.