धनबाद: कोल इंडिया स्थापना दिवस के मौके पर सीएमडी टीके लाहिड़ी ने उत्पादन व मुनाफे से दीगर मानव जीवन पर फोकस किया. उन्होंने कहा- हमारा सोच ऐसा हो कि लाखों घरों के चूल्हे जलें. बीसीसीएल के मुनाफे का लाभ ज्यादा से ज्यादा धनबाद के लोगों को मिले. मेरी सलाह यह भी है कि जिस रास्ते से आप ऊपर चढ़ें उसे हमेशा याद रखें. कोयला भवन कम्युनिटी हॉल में आयोजित समारोह में उन्होंने 72 कर्मियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया.
हमें अपनी ताकत का भरोसा था : हमें अपनी ताकत का भरोसा था. इसका अहसास भी हमने कराया. इस मौके पर मैं अपने फंक्शनल व इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा. जिनका सहयोग हमेशा मिलता रहा. मेरी समझ में इतना बेहतर बोर्ड किसी अन्य कंपनी के पास नहीं है. जब समय अच्छा होता है तो सब ठीक ही होता है, लेकिन हमे किसी खुशफहमी में रहने की जरूरत नहीं है. कोशिश यह होनी चाहिए ऊंचाई पर टिके रहें. कंपनी की ताकत चार गुणा बढ़ी है. बीसीसीएल की ताकत पहले से चार गुणा अधिक हुई है. मेरा मानना है अगर हृद्य कमजोर होगा तो शरीर का शिथिल होना तय है. इसलिए हर क्षेत्र में बढ़त बनाये रखें. अगर यही रफ्तार रही तो वह दिन दूर नहीं जब कंपनी मिनी रत्न व महारत्न की कतार में भी खड़ी हो जायेगी. हम देश की बेस्ट कंपनी होंगे.
कुशल नेतृत्व से मिला मुकाम : डीपी पीइ कच्छप : यह मुकाम कुशल नेतृत्व की वजह से मिला है. यही वजह है कि कल सीएमडी को टर्न एराउंड अवार्ड से नवाजा जा रहा है. सभी निदेशकों का सहयोग मिला. हम किस दशा में थे और कहां पहुंच गये. उत्पादन व डिस्पैच के अलावा कंपनी ने कल्याण के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया है. हम सीएसआर के जरिये कोलियरी के आस-पास के क्षेत्रों का जीवन बदलने की मुहिम में लगे हैं.
इस बार भी बंपर मुनाफा : डीटी (पीएंडपी) अशोक सरकार : कंपनी ने इतिहास रच डाला. हमारी मजबूती बेहतरीन नेतृत्व है. हम एक टीम की तरह काम कर रहे हैं. इस साल भी हमें बंपर मुनाफा होगा. इसकी घोषणा कोल इंडिया की ओर से शीघ्र की जायेगी. यह तो पहला कदम है, आगे जहां और भी हैं. अगर यही रफ्तार रही तो मिनी रत्न का स्टेट्स भी दूर नहीं होगा. मैं इस मौके पर सभी को बधाई देता हूं.
ये भी मौजूद थे : डीएफ अमिताभ साहा, डीटी ऑपरेशन डीसी झा, बी रमेश कुमार, एसबी घोष दस्तीदार, बीबी बिस्वाल, पीआर मंडल,जीएम एके सिंह, पीएस मिश्र, डीए यादव, आरआर प्रसाद चीफ पीआरओ.