धनबाद: रेलवे कर्मचारियों की तरह इस साल रेलवे के आरपीएफ व आरपीएसएफ बल को भी बोनस मिलने से उनमें ज्यादा खुशी नहीं दिख रही. सोमवार को रेलवे बोर्ड ने इन दोनों सुरक्षा बल के लिए बोनस की घोषणा कर दी है. इन्हें भी 3500 सीलिंग पर मात्र 3454 रुपया बोनस मिलेगा. इससे रेलवे सुरक्षा बल में खासा नाराजगी दिख रही है. जबकि यूनियन इस सीलिंग को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. आरपीएफ व आरपीएसएफ के ग्रुप सी व डी कर्मचारियों को इतना ही बोनस मिलेगा.
तीन साल से मिल रहा एक ही बोनस
धनबाद मंडल आरपीएफ एसोसिएशन के सचिव सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बोनस से सुरक्षा बलों में खुशी नहीं है. पिछले तीन साल से एक ही बोनस रेलवे बोर्ड द्वारा दिया जा रहा है. इस साल बोनस सीलिंग 3500 से बढ़ा कर 7000 करने वाले थे, लेकिन नहीं हुआ. इससे ग्रुप सी व डी के बल में खासी नाराजगी है. सीलिंग बढ़ाने को लेकर केंद्रीय स्तर पर नेताओं द्वारा वार्ता की जा रही है.