14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-?????? ???? ??????? ?? ?????? ????? ??? ????-

-आइबीपी ठेका मजदूरों का आंदोलन तीसरे दिन जारी- फोटो: नारेबाजी करते मजदूरएक्सप्लोसिव उत्पादन व डिस्पैच बंद बाघमारा. माटीगढ़ा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आइबीपी डिवीजन बीजी (एक्सप्लोसिव्स) प्लांट में झारखंड विकास श्रकिम संघ के नेतृत्व में कार्यरत ठेका मजदूरों का आंदोलन मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन के कारण नयी कंपनी इंटीरियर सॉल्यूशन […]

-आइबीपी ठेका मजदूरों का आंदोलन तीसरे दिन जारी- फोटो: नारेबाजी करते मजदूरएक्सप्लोसिव उत्पादन व डिस्पैच बंद बाघमारा. माटीगढ़ा स्थित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड आइबीपी डिवीजन बीजी (एक्सप्लोसिव्स) प्लांट में झारखंड विकास श्रकिम संघ के नेतृत्व में कार्यरत ठेका मजदूरों का आंदोलन मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. आंदोलन के कारण नयी कंपनी इंटीरियर सॉल्यूशन सर्विस द्वारा एक्सप्लोसिव उत्पादन व डिस्पैच बंद है. मजदूर पूर्व संवेदक आइएचएमएस द्वारा मजदूरों के वेतन से कटौती की गयी भविष्यनिधि के पैसे को हिसाब देने सहित 10 सूत्री मांग पर अड़े हुए है़ं. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे संघ के सचिव राजन महतो का कहना है कि प्रबंधन द्वारा रांची की कंपनी इंटीरियर सॉल्यूशन सर्विस की प्रोपराइटर सुषमा सिंह को यह कार्य सौंप दिया गया है. यह कंपनी पूर्व में भी यहां कार्य कर चुकी है. यह कंपनी प्रबंधन हाइपावर कमेटी द्वारा निर्धारित वेतन देने में सक्षम नहीं है. दूसरी ओर सुषमा सिंह ने झाविश्रसंघ की मांगों को गलत करारा देते हुए इसकी शिकायत एसपी से की है. मौके पर कृष्णा पांडेय, कमल साव, पतिलाल महतो, मथुर रजक, मनकिशोर साव, प्रहलाद महतो, वकील महतो, भोली रविदास, पंकज पांडेय, रतिलाल महतो, मंशु महतो, विनोद गोप, अजीत सिंह, रूपेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें