प्रबंधक के आवास का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बची पत्नी-मरम्मत के लिए पड़ा है 10 लाख, नहीं हो रहा काम फोटो-3जेएच: छज्जाभौंरा. पूर्वी झरिया क्षेत्र की भौंरा दक्षिण कोलियरी में मैनेजर तापस कुमार ख्वास के सरकारी आवास की छत का प्लास्टर मंगलवार को गिर पड़ा. घटना में अधिकारी की पत्नी बाल-बाल बचीं. कमरे में रखा एसी व फ्रीज क्षतिग्रस्त हो गया. कुछ माह पूर्व आवास के बाथरूम की छत का प्लास्टर गिरने से उनका 10 वर्षीय पुत्र घायल हो गया था. आक्रोशित श्री ख्वास ने कहा कि अधिकारियों के जर्जर बंगला की मरम्मत के लिए महाप्रबंधक के पास 10 लाख रुपये का फंड पड़ा हुआ है. इसके बाद भी कार्य नहीं हो रहा है. कहा कि ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव होने के बावजूद उनके जर्जर बंगला की मरम्मत नहीं हो रही है. बाद में जीएम आरबी कुमार के निर्देश पर एएसओ पी चौधरी, पीओ आरएस चौधरी व एरिया इंजीनियर टीएन झा ने श्री ख्वास के बंगला का जायजा लिया. कार्मिक पदाधिकारी भी हो चुके हैं घायलइससे पूर्व कार्मिक पदाधिकारी प्रणव कुमार ओझा के आवास में छत का प्लास्टर गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इसके बाद भी उच्च प्रबंधन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है. श्री ख्वास ने इसकी सूचना एसोसिएशन व सीएमडी को दी है. वहीं इजे एरिया के जीएम आरबी कुमार ने कहा कि तापस ख्वास के बंगला की जांच करने का आदेश सिविल विभाग को दिया गया है. जांच के बाद मरम्मत होगी. साथ ही जर्जर मजदूर आवासों की भी मरम्मत का काम शुरू किया जायेगा. कोल ब्लॉक एरिया होने के कारण परेशानी हो रही है.
??????? ?? ???? ?? ???????? ????, ???-??? ???
प्रबंधक के आवास का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बची पत्नी-मरम्मत के लिए पड़ा है 10 लाख, नहीं हो रहा काम फोटो-3जेएच: छज्जाभौंरा. पूर्वी झरिया क्षेत्र की भौंरा दक्षिण कोलियरी में मैनेजर तापस कुमार ख्वास के सरकारी आवास की छत का प्लास्टर मंगलवार को गिर पड़ा. घटना में अधिकारी की पत्नी बाल-बाल बचीं. कमरे में रखा एसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement