धनबाद: केंद्रीय जांच अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के एडिशनल डायरेक्टर आरके दत्त ने सोमवार को यहां कहा- धनबाद की सड़कें बड़ी खराब हैं. ट्रैफिक व्यवस्था में भी पूरी अराजकता है. दस साल पहले जब ज्वाइंट डायरेक्टर था तब भी यहां आने का मौका मिलता था, हालत में कोई सुधार नहीं आया है. वह बीसीसीएल गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रू-ब-रू थे.
कोई प्रेशर नहीं : अमूमन यह कहा जाता है कि सीबीआइ दबाव में काम करती है लेकिन आज तक मेरे ऊपर कोई प्रेशर नहीं रहा.
आरोप तो सभी पर लगते हैं, इसमें कोई अचरज वाली बात नहीं है. कोशिश यह रहती है कि एजेंसी की विश्वसनीयता बरकार रहे. हर कोई अपना केस सीबीआइ को ही रेफर करना चाहता है. कोर्ट से भी आने वाले मामलों की संख्या बढ़ी है. उधर एजेंसी की समस्या यह है कि उसके पास पर्याप्त मैनपावर ही नहीं है. करप्शन के अलावा हत्या व सुसाइड जैसे मामले भी रेफर हो रहे हैं. मूल रूप से एजेंसी की स्थापना करप्शन दूर करने के लिए ही हुई थी.