धनबाद: पुलिस की स्पेशल टीम ने तोपचांची थाना क्षेत्र के ब्राहमणडीहा कोटालडीह स्थित एडीआइ सीमेंट कंपनी में सोमवार की रात छापामारी कर मिलावटी सीमेंट कारोबार का खुलासा किया है. लगभग दो सौ बोरा ब्रांडेड सीमेंट की पॉकेट में नकली सीमेंट व टो टाटा चार सौ सात भी जब्त किया गया है. मिलावट करने वाले भाग गये. छापामारी का नेतृत्व डीएसपी मुख्यालय (टू) राज कुमार सिन्हा व गोविंदपुर इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार राय कर रहे थे. जब्त माल को तोपचांची पुलिस के हवाले कर दिया गया है. सीमेंट फैक्टरी आलोक जैन की बतायी गयी है.
किसी ने एसपी अनूप टी मैथ्यू को फोन कर सूचना दी कि तोपचांची जीटी रोड के एडीआइ सीमेंट कंपनी में ब्रांडेड सीमेंट अल्ट्राटेक, लाफाजर्, जेपी गोल्ड के बोरों में लोकल सीमेंट भरा जाता है. तब उन्होंने कार्रवाई का निर्देश दिया.
पुलिस ने सीमेंट फैक्टरी को सील कर दिया है. एसपी ने बताया कि गोविंदपुर में भी एक सीमेंट फैक्टरी में मिलावट का मामला पकड़ में आया था. उक्त फैक्टरी को बैंक ने अंडरटेकिंग कर लिया है. बाद में बैंक की ओर से फैक्टरी से मशीन चोरी की एफआइआर दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने चोरी के केस को फॉल्स कर दिया था. आशंका है कि गोविंदपुर की फैक्टरी से चोरी गयी मशीन तोपचांची में लगी हो. इसकी जांच की जायेगी.