10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दंत चिकित्सा की नयी तकनीक से रूबरू हुए डेंटिस्ट

धनबाद: रूट केनाल ट्रीटमेंट (आरसीटी) अब मशीन द्वारा किया जा रहा है अौर मशीनीकृत आरसीटी बेहतर साबित हो रहा है. ये बातें आइडीए दिल्ली के सदस्य डॉ अनिल डिंगरा ने कही. वह शुक्रवार को पीएमसीएच ऑडिटोरियम में इंडियन डेंटल एसोसिएशन धनबाद शाखा द्वारा आयोजित छठा स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. डॉ डिंगरा […]

धनबाद: रूट केनाल ट्रीटमेंट (आरसीटी) अब मशीन द्वारा किया जा रहा है अौर मशीनीकृत आरसीटी बेहतर साबित हो रहा है. ये बातें आइडीए दिल्ली के सदस्य डॉ अनिल डिंगरा ने कही. वह शुक्रवार को पीएमसीएच ऑडिटोरियम में इंडियन डेंटल एसोसिएशन धनबाद शाखा द्वारा आयोजित छठा स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

डॉ डिंगरा ने कहा कि मशीन द्वारा आरसीटी करने से रूट अच्छे से साफ हो जाते हैं. इसमें समय की भी बचत होती है. उन्होंने आरसीटी के नये-नये तकनीक पर विस्तृत जानकारी दी. मौके पर मुंबई आइडीए के सदस्य डॉ साकेत सेठ ने रूट केनाल के अलग-अलग तरीकों से बारे में चर्चा की. मौके पर झारखंड आइडीए के सदस्य डॉ विवेक कुमार ने कहा कि आयोजन का मुख्य उद्देश्य धनबाद के साथ-साथ पूरे राज्य में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में नयी तकनीकी की जानकारी को साझा करना है, ताकि काफी कम पैसे में यहां के मरीजों को दंत चिकित्सा का लाभ मिल सके. मौके पर डॉ विवेक कुमार, डॉ विवेक प्रकाश, डॉ श्रृति साहू आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

सैकड़ों की संख्या में जुटे थे डॉक्टर
छठा स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस में धनबाद सहित राज्यों के विभिन्न जिलों से सैकड़ों डेलिगेट्स ने भाग लिया. उसमें डॉक्टर दंत चिकित्सा की नयी तकनीक से रूबरू हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें