14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? 2015. ?????? ???

कॉन्सेटो 2015. आइएसएम में रोबोटिक इवेंट्स शुरू–वरीय संवाददाता, धनबाद. आइएसएम के न्यू लेक्चर हॉल नंबर 10 एवं 15 में क्रमश: वर्कशॉप ऑन ऑटोनोमस रोबोटिक्स तथा वर्कशॉप ऑन एवीआर इमबेडेट सिस्टम के साथ टेक्निकल सिंपोजियम ‘कॉन्सेटो 2015’ की शुरुआत गुरुवार को हुई. इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ पेट्रोलियम में पेट्रो टॉक, वर्कशॉप ऑफ फाइनेंशियल मार्केट पर सेमिनार, […]

कॉन्सेटो 2015. आइएसएम में रोबोटिक इवेंट्स शुरू–वरीय संवाददाता, धनबाद. आइएसएम के न्यू लेक्चर हॉल नंबर 10 एवं 15 में क्रमश: वर्कशॉप ऑन ऑटोनोमस रोबोटिक्स तथा वर्कशॉप ऑन एवीआर इमबेडेट सिस्टम के साथ टेक्निकल सिंपोजियम ‘कॉन्सेटो 2015’ की शुरुआत गुरुवार को हुई. इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ पेट्रोलियम में पेट्रो टॉक, वर्कशॉप ऑफ फाइनेंशियल मार्केट पर सेमिनार, डिबेट, क्विज सहित कई कार्यक्रम क्रम से लगातार आयोजित किये गये. कार्यक्रम को लेकर देश भर के विभिन्न आइआइटी सहित अन्य तकनीकी संस्थान के स्टूडेंट्स आइएसएम पहुंचे हुए हैं. वे पूरे उत्साह के साथ इंवेंट्स में शामिल हो रहें है. इवेंट्स की थकान के बाद मौज-मस्ती के लिए पहले दिन का मुख्य आकर्षण बंगलुरु से आया लैजोरी नाइट रहा. कार्यक्रम के दौरान लोअर ग्राउंड में रोबोटिक्स एरिना, एक्वा रॉकेट एलजा रीफिल, रोबोटिक ओलिंपस जैसे विभिन्न इवेंट्स में छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया. आर्ट क्लब की आर्ट फ्रिक्स का कमाल : बच्चों के मनपसंद कार्टून निंजा पर आइएसएम आर्ट्स क्लब के सदस्यों द्वारा तैयार आर्ट फ्रिक्स के तहत सचित्र कहानी बताते आर्ट की जितनी भी तारीफ की जाये, कम होगी. उक्त आर्ट को संस्थान परिसर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर लगाया गया है. इसमें फेस्ट मेकिंग, डुडल, सेल्फ कॉर्नर, आर्ट गैलेरी निंजा तथा स्ट्रीट आर्ट देखने लायक है. एक आर्ट में सचित्र कहानी बताता एक पागल डॉक्टर तीन निंजा ( कार्टून) को मारने के लिए तीन रोबोट तैयार कर उन पर हमला कराता है, लेकिन शक्तिशाली निंजा उसे क्षतिग्रस्त कर डॉक्टर की मंशा को विफल कर देते हैं. उसके बाद क्रोध में वह डॉक्टर एक बड़ा रोबोट तैयार कर उसे इस काम में लगाता है. वह रोबोट दो निंजा को मार देता है ऐसे में तीसरा निंजा क्रोध में डॉक्टर के रिमोर्ट को ही क्षतिग्रस्त कर सारा खेल खत्म कर देता है. यह कहानी एक आर्ट के जरिये दर्शायी गयी है. इसी तरह के कई महत्वपूर्ण आर्ट हैं. एक स्ट्रीट आर्ट ऐसा लगता है मानो वहां एक बड़ा गड्ढा हो, जबकि यह आर्ट का कमाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें