निरसा-गोविंदपुर के कई कोयला उद्योगों में छापाफोटो है 29 निरसा 4 में छापेमारी में शामिल टीम सदस्यधनबाद/गोविंदपुर/मुगमा. एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने गुरुवार को निरसा व गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्जन भर हार्ड कोक व साफ्ट कोक भट्ठों में छापेमारी की. कई भट्ठे बंद मिले व कइयों में मिले कोयला के कागजातों की छानबीन की जा रही है. निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा स्टेशन के निकट अन्नपूर्णा कोक फ्यूल्स, मॉर्डन फ्यूल्स थापरनगर, मां तारा खास निरसा, फटका रिफ्रैक्टरी समेत व अन्य दो भट्ठे में छापेमारी की गयी. टीम में डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, स्पेशल ब्रांच के डीएसपी अंबर लकड़ा, सीओ प्रशांत कुमार लायक, बीडीओ अरविंद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी राकेश दुबे, देवनारायण सिंह, निरसा थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय शामिल थे. गोविंदपुर जीटी रोड में भी कई भट्ठों में पुलिस दबिश दी. डीएसपी मुकेश कुमार महतो के साथ बीडीओ भी छापामारी में थे. पुलिस छापेमारी के दौरान वीडियोग्राफी भी करा रही थी. स्पेशल ब्रांच ने पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट भेजी है, जिसमें धनबाद में बड़े पैमाने पर अवैध कोल कारोबार चलने की सूचना दी गयी थी. एसपी ने गुरुवार को जिले के डीएसपी व वन विभाग, खनन विभाग तथा स्पेशल ब्रांच के डीएसपी के साथ बैठक की. डीआइजी ने भी एसपी को पत्र भेजकर कार्रवाई का निर्देश दिया था.
BREAKING NEWS
?????-????????? ?? ?? ????? ???????? ??? ????
निरसा-गोविंदपुर के कई कोयला उद्योगों में छापाफोटो है 29 निरसा 4 में छापेमारी में शामिल टीम सदस्यधनबाद/गोविंदपुर/मुगमा. एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने गुरुवार को निरसा व गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्जन भर हार्ड कोक व साफ्ट कोक भट्ठों में छापेमारी की. कई भट्ठे बंद मिले व कइयों में मिले कोयला के कागजातों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement