14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीसीसीएल को राजभाषा के क्षेत्र में नौ सम्मान

धनबाद: बीसीसीएल को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व प्रदर्शन के लिए भारतीय राजभाषा विकास संस्थान देहरादून द्वारा विभिन्न श्रेणियों में नौ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. मदुरै में 14-16 अक्तूबर को आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान बीसीसीएल को मिला है. राजभाषा विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा मंगलवार को निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा […]

धनबाद: बीसीसीएल को राजभाषा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य व प्रदर्शन के लिए भारतीय राजभाषा विकास संस्थान देहरादून द्वारा विभिन्न श्रेणियों में नौ पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. मदुरै में 14-16 अक्तूबर को आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान बीसीसीएल को मिला है.

राजभाषा विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा मंगलवार को निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा को पुरस्कार सौंपा गया. श्री पंडा ने राजभाषा विभाग को बधाई देते हुए राजभाषा के क्षेत्र में और अधिक बढ़-चढ़ कर कार्य करने का आह्वान किया. मौके पर महाप्रबंधक (कार्मिक) सोलोमन कुदादा, महाप्रबंधक (सीएसआर) पीके चौधरी, उप महाप्रबंधक (कल्याण)एस सूद, प्रबंधक (कार्मिक) केएस सिन्हा, उप प्रबंधक (सचिवीय/राजभाषा), दीपक कुमार सिन्हा, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह व उदयवीर सिंह, यूएन तिवारी आदि उपस्थित थे.

ये हुए पुरस्कार से सम्मानित : निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा को राजभाषा के क्षेत्र में विशिष्ट मार्गदर्शन व बेहतर राजभाषा कार्यान्वयन के लिए राजभाषा कीर्ति सम्मान, महाप्रबंधक(कार्मिक) सोलोमन कुदादा को विशेष राजभाषा कीर्ति सम्मान, उप प्रबंधक (सचिवीय/राजभाषा) दीपक कुमार सिन्हा को राजभाषा शिल्पी सम्मान, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) दिलीप कुमार सिंह व उदयवीर सिंह को विशिष्ट राजभाषा शिल्पी सम्मान, श्याम नारायण सिंह को विशेष राजभाषा विशिष्टता सम्मान, नवीन कुमार पांडेय राजभाषा प्रभारी (कुसुंडा क्षेत्र) व अनिरुद्ध नोनिया अनुवादक को राजभाषा विशिष्टता सम्मान से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही बीसीसीएल की गृह पत्रिका ‘‘कोयला भारती’’ को ‘राजभाषा दीप्ति सम्मान’ से सम्मानित किया गया. सम्मेलन में बीसीसीएल की ओर से नवीन कुमार पांडेय, ओम प्रकाश सिंह, अनिरुद्ध नोनिया शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें