धनबाद: हीरापुर स्थित बिजली विभाग के डिवीजनल कार्यालय में यूनियन नेता बैजनाथ सिंह एवं लिपिक गणोश सिन्हा के बीच हुई मारपीट-गाली लौज की घटना की जांच करने का आदेश जीएम सुभाष कुमार सिंह ने कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार को दिया है. श्री सिंह ने इसके अलावा सुपर डाटा कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मीटर रीडर द्वारा यूनियन नेता श्री सिंह पर रंगदारी मांगे जाने की घटना की जांच कर तुरंत रिपोर्ट देने को कहा है.
मृत मैनडेज कर्मी के आश्रित को मिला डेढ़ लाख
मृतक मैनडेज कर्मी राजू मंडल के पिता रेको मंडल को कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बिजली बोर्ड की ओर से बतौर मुआवजा डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया. राजू मंडल की मौत बिजली पोल पर चढ़ने के दौरान लाइन दे देने से हो गयी थी.
बिजली बिल : 210 बकायेदारों को नोटिस
बिजली विभाग की ओर से एक लाख से अधिक 62 एवं 50 हजार से एक लाख रुपये तक 210 बकायेदारों को नोटिस भेजा गया है. डीडीए सत्यजीत घोष ने बताया कि ऐसे लोगों को सेटलमेंट करने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को 26, 27 अक्तूबर एवं 20 नवंबर को विभाग में आने को कहा गया है. इसके अलावा 23 नवंबर को होने वाली मेगा लोक अदालत में अधिकारियों को अधिकार होगा कि वे स्थिति के मद्देनजर राशि माफ कर सकते हैं, इसीलिए सभी को इसका लाभ उठाने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि इसके बाद भी वे लोग बकाया भुगतान नहीं करते हैं तो वारंट एवं कुर्की जब्ती जैसी कार्रवाई हो सकती है.
बिल सुधारने के लिए चक्कर काट रही महिला
सिंदरी रांगामाटी की रहने वाली वीणा अपना बिजली बिल सुधरवाने के लिए इइ, एसइ और जीएम कार्यालय का चक्कर लगा रही है. उनका उपभोक्ता संख्या सीएचडीओ 1169 है. उनका बिल 443 रुपये आता था, अभी वर्तमान में 10 हजार,632 आ गया है.