धनबाद: एएनएम स्कूल (कोर्ट मोड़) की प्राचार्य उषा तिर्की की बेटी पूजा तिर्की (18) की स्कूटी को पीछे से कुछ मनचलों ने गोविंदपुर में मंगलवार की शाम टक्कर मार दी. पूजा का सिर डिवाइडर से टकरा गया. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इस हादसे में पूजा की छोटी बहन मोना तिर्की व पड़ोसी छोटू गंभीर रुप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने सभी को पीएमसीएच पहुंचाया. पूजा के पिता रमेश कुमार पीएमसीएच में मेडिसिन विभाग में कर्मचारी हैं. घटना के बाद पीएमसीएच में कर्मचारियों व चिकित्सकों की भीड़ जमा हो गयी. घटना से हर कोई आहत है. माता व पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. उषा तिर्की कुछ दिनों से बीमार हैं, वेल्लोर से उनका इलाज चल रहा है. उषा कोर्ट मोड़ स्थित सदर प्रांगण के क्वार्टर में रहती हैं.
मनचले पड़ गये थे पीछे : पूजा अपनी बहन मोना व पड़ोसी छोटू और दो दोस्तों के साथ शाम में मेला देखने निकली थी. एक स्कूटी पर पूजा, छोटी बहन मोना व पड़ोसी छोटू था. स्कूटी छोटू चला रहा था. दूसरी बाइक पर पूजा के ही पड़ोस के दो दोस्त थे.
सभी स्टील गेट से गोविंदपुर पूजा पंडाल देखने गये. वहां कुछ मोटरसाइकिल सवार युवक पूजा के पीछे पड़ गये और छेड़खानी करने लगे. वहां से बच कर पूजा अपनी बहन के साथ खाने के लिए खालसा होटल गयी. छेड़खानी करने वाले युवक वहां भी पहुंच गये. कुछ देर के लिए पूजा के दोस्तों ने छेड़खानी करने वालों का विरोध किया, लेकिन वे लोग नहीं माने. पूजा बिना खाना खाये वहां से लौट गयी. इसके बावजूद युवकों ने छेड़खानी जारी रखी. कुछ दूर पर युवक मोटरसाइकिल से आड़े तिरछे करके परेशान करने लगे. इसी दौरान युवकों ने पूजा की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी.
दो डिजिट नंबर ही उतार पाये
घटना में मोना व छोटू भी घायल हो गये. किसी तरह से मनचलों की बाइक का नंबर लेना चाहा. लेकिन दो नंबर छूट गया. छोटू के अनुसार टक्कर मारने वाले का नंबर जेएच 10 एपी 66.. था. बाद के दो नंबर वह नहीं देख पाया. घटना स्थल से उसके दोस्तों ने बाइक से ही किसी तरह पूजा को पीएमसीएच लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पूजा का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जायेगा.